Hathras Kand: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हाथरस के गांव नगला कली में एक महिला, जो अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
Hathras Kand: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एक हैरान कर देने वाली सामने आई है। हाथरस के गांव नगला कली में एक महिला, जो अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, उस पर एक युवक पति ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस हमले में महिला के पति आदित्य और उसके एक दोस्त की भी मौत हो गई। साथ ही, प्रेमी करन भी घायल हुआ है। करन ने बताया कि उसकी प्रेमिका गौरी ने परिवार में कई झगड़े होने के बाद पति के साथ रहने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर अक्सर परिवार में उलझनें होती रहती थी, पर वे लोग उसे नजरअंदाज कर देते थे।
घटनाक्रम के अनुसार गौरी की उम्र 24 साल थी और वह अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड इलाके की रहने वाली थी। तीन साल पहले उसने कासगंज के नसरतपुर में आदित्य से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। तभी से गौरी का संबंध उसके फूफेरे भाई, यानी करन से बन गया। करन हसनपुर बारू का रहने वाला है। इन्ही प्रेम संबंध के चलते 26 जून को करन व गौरी नसरतपुर से चले आए। करन गौरी को लेकर अपनी मौसी के घर, सहपऊ के नगला कली पहुंच गया। तभी से वह वहीं रहता है।
Hathras Kand: क्या है पूरा मामला
घटनाक्रम के अनुसार गौरी, जो अलीगढ़ शहर के नुमाइश ग्राउंड इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने तीन साल पहले कासगंज के नसरतपुर में आदित्य नाम के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच आदित्य के फुफेरे भाई करन जो महिला का देवर जो हसनपुर बारू का रहने वाला है के साथ गौरी के साथ प्रेम सम्बन्ध बन गए। इन्ही प्रेम संबंध के चलते 26 जून को करन व गौरी नसरतपुर से चले आए। करन अपने साथ गौरी को लेकर अपनी मौसी के गांव सहपऊ के नगला कली पहुंच गया। तब से वहीं रह रहा है।
Hathras Kand: दोनों को आपस में बात करते देख उग्र हो गया आदित्य
जब आदित्य को यह खबर लगी, तो वह बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर नगला कली पहुंचा। वहां दोपहर लगभग ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन और गौरी आपस में बातचीत कर रहे थे। उन्हें देखकर आदित्य का गुस्सा फूट पड़ा। उसी समय करन और आदित्य के बीच झगड़ा शुरू हो गया। कुछ ही देर में दोनों हाथापाई पर उतर आए। इस झगड़े के बीच गौरी बीच में आई, तो आदित्य ने अपने प्लानिंग के मुताबिक चाकूबाजी शुरू कर दी। उसने गौरी पर तावड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। करन ने बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आदित्य ने उसे ईंट मारकर घायल कर दिया।
घायल करन ने भी जवाब में ईंट-पत्थर फेंके। इसी दौर में एक ईंट आदित्य के साथ आए जनपद कासगंज के गांव नदरई के निवासी अमन के सिर में जा लगी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ओर से लड़ाई और मारपीट तेज हो गई। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर आए तो आदित्य और उसके दो साथी भाग गए। लेकिन घायल अमन और गौरी का प्रेमी करन वहीं रुके रहे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी अस्पताल ले गई। वहां से अमन को आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी भी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और फॉरेंसिक रिपोर्ट के लिए भेजा। साथ ही, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई।
घटनाक्रम पर क्या बोले अधिकारी
यह घटना एक शादीशुदा महिला की है, जिसने अपने पति के भाई से प्रेम संबंध बनाए थे। इस बात का पता चलने पर महिला के पति ने हमला कर दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना के दौरान उसके एक मित्र की भी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। टीम तेजी से कार्रवाई में लगी हुई है। -प्रभाकर चौधरी, डीआईजी रेंज
थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम नगला कली मे एक महिला जो कि अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, जिसकी उसके पति आदित्य द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने व झगड़े के दौरान पति आदित्य के मित्र अमन की मृत्यु होने आदि के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाइट#UPPolice pic.twitter.com/xTIX4ifdQl
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 3, 2025
आदित्य के साथ रहने से गौरी ने कर दिया था इन्कार
गौरी के प्रेमी करन ने बताया कि गौरी ने परिवार में कई बार हुए झगड़ों के दौरान आदित्य के साथ रहने से साफ मना कर दिया था। इस बात को लेकर कई बार घर में बहस हुई, लेकिन परिवार ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जब करन नसरतपुर, कासगंज से वापस आया, तो वह अपने परिवार के साथ कोतवाली सादाबाद पहुंचा। वहाँ उसने शादी करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने कहा कि वह दोनों बालिग हैं, और अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकते हैं, इसमें पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं है। यदि पुलिस ने मामले को संजीदगी से लिया होता, तो यह हादसा टल सकता था। कोतवाली से लौटने के बाद करन ने तहसील जाकर जरूरी कागजात पूरे किए और शादी के लिए उन्हें रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कर दिया। उसने बताया कि हम दोनों जल्द ही कोर्ट मैरिज कर एक साथ रहना चाहते थे। हमारे परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी। अभी तक गौरी पर कोई बच्चा भी नहीं था।
गौरी ने आदित्य से किया था प्रेम विवाह
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि गौरी ने तीन साल पहले आदित्य से प्रेम विवाह किया था। दोनों अलग जाति के थे, इसलिए शुरुआत में खूब विरोध हुआ। बावजूद इसके, गौरी ने ही शादी की थी और इसी कारण आदित्य उसकी मोहब्बत में डूबा रहा। नगला कली में एक महिला अपने पति से लड़ाई के बाद अपने मित्र के मौसा के घर रह रही थी। जब पति को पता चला कि वह वहां है, तो वह तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। वहां खींचतान हुई, और पति ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में गौरी की मौत हो गई, वहीं उसका साथी अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसकी भी मौत हो गई। अभी पुलिस तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्रेमिका गौरी की मौत पर फूट-फूटकर रोया प्रेमी
सहपऊ के गांव नगला कली में गौरी की हत्या के बाद प्रेमी करन बुरी तरह रो पड़ा। वह बार-बार कह रहा था कि वह उसे छोड़कर नहीं जा सकती। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करन अपने मौसा के घर था। वह अपने प्रेमिका गौरी के साथ अपने सपनों का भविष्य बन रहा था। तभी उसकी प्रेमिका का पति, आदित्य, अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर वहां पहुंचा। पति को सामने देख गौरी के होश फाख्ता हो गए। तो वह घबरा गई। गौरी को प्रेमी के साथ देख आदित्य अपना आपा खो बैठा और विवाद शुरू हो गया। उस दौरान मौसा रंजीत भी घर पर मौजूद नहीं थे। तभी आदित्य का गुस्सा फूट पड़ा। और विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्ष घर के सामने खाली खेत में पहुंच गए। वहां भिड़ंत हो गई। पता चला कि आदित्य के दोस्तों ने करन को पकड़ लिया। गौरी, करन को बचाने के लिए आगे बढ़ी, और तभी आदित्य ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। और इस हमले में गौरी की मौत हो गई। करन ने भी, गौरी को बचाने के चक्कर में, लाठी उठाई और अमन के सिर पर प्रहार किया। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।
10 मिनट में हुआ पूरा घटनाक्रम
इधर आदित्य के दोस्तों ने ईंट से करन के सर पर जोर से हमला किया। पूरी घटना महज दस मिनट में ही घटी, और वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए। जब ग्रामीणों की आवाजें सुनाई दीं, तो आदित्य अपने दोस्तों के साथ वहां से भागने में कामयाब हो गया। भीड़ देखकर उसने और उसके तीन दोस्तों ने एक ही बाइक पर सवार होकर मौके से भाग जाना सीखा, जबकि हमलावर अमन वहीं गिरा रहा, खून से लथपथ। वहीं, प्रेमिका की मौत के बाद करन बेइज्जत होकर उसकी लाश के पास बैठा रहा और सिसकियां लेने लगा।
नोट – यह सभी जानकारी हमने पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद स्रोतों से प्राप्त की हैं। इसमें हमारा कोई स्पष्ट मत नहीं है, टीम यूपी तक न्यूज़
हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट
UP Tak News
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News
You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here
⇒ Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, स्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |