Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ी हुई डिरेल, बाल-बाल बचा रेलकर्मी; कई स्टेशनों पर फंसी रही ट्रेन

Muzaffarpur News: Goods train derailed at Muzaffarpur Junction, railway worker narrowly escapes; trains stuck at many stations

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है। इस हादसे में पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे को खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर सोनपुर डीआरएम और कई अधिकारी पहुँच गए हैं। इस घटना ने फिर से रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यूपी तक न्यूज़, संबाददाता, मुजफ्फरपुर | कपरपुरा से बैलास्ट गिरकर सोमवार की शाम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। यह घटना सात नंबर लाइन के पास आरआरआई भवन के करीब हुई। दो डिब्बे ट्रैक से निकल गए। इससे पूरी रेलवे व्यवस्था में हलचल मच गई। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की टीम, जो आठ नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रही थी, घटना स्थल पर पहुंची।

डिरेलमेंट से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर-मोतीहारी रेल रूट की दोनों लाइनें जाम हो गई। इससे शाम छह बजे के बाद सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे रहना पड़ा। आउटर पर खड़ी पहली लिच्छवी एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। इसी समस्या के कारण पोरबंदर एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहीं।

यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के पास हंगामा किया। आरपीएफ और जीआरपी ने उन्हें समझाया और शांत कर दिया। डीआरएम के आदेश पर डिरेल बोगी को हटाने का काम शुरू किया गया। डिरेल बोगी को हटा कर पांच डिब्बे स्टेशन की तरफ ले जाया गया

इधर कपरपुरा से इंजन मंगवाकर डिरेल बोगी को अलग कर बाकी के डिब्बे को कपरपुरा की तरफ ले जाया गया। कुछ समय बाद धीरे-धीरे ट्रेन का संचालन शुरू किया गया। जब डिरेल गाड़ी हटाई गई, उसके बाद डीआरएम ने जांच शुरू कर दी। रात में मोबाइल की रोशनी से रेल पटरी की जांच की गई। पता चला है कि क्रासिंग पर हादसा हुआ है। डीआरएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अलग-अलग विभागों के रेल अधिकारी जांच में जुट गए हैं।Muzaffarpur News: Goods train derailed at Muzaffarpur Junction, railway worker narrowly escapes; trains stuck at many stations

घटना स्थल पर सीनियर डीसीएम रोशन कुमार, एईएन सोगरथ पासवान, सीआइटी राकेश कुमार राय, संगीत पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी के थानाध्यक्ष जेपी राय समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे। डिरेल मालगाड़ी को हटाने के बाद पहली गाड़ी, लिच्छवी एक्सप्रेस, को दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। उसके बाद काफी देर से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी को बाहर निकाला गया। उसी समय, आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन को भी हटाया गया। सुबह से रात तक यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल स्टेशन पर खड़ी रही। साढ़े तीन बजे से खड़ी पोरबंदर एक्सप्रेस रात में देर तक खड़ी रही। कई यात्री कई ट्रेनें नहीं चलने पर नाराज होकर टिकट वापस कर रहे थे।

Muzaffarpur News: रेल कर्मी बाल-बाल बचा , कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी

जंक्शन पर ट्रेन इन करने के वक्त ग्रुप डी के कर्मचारी इसकी निगरानी कर रहे थे। जैसे ही डिरेलमेंट हुआ, वे लोग जान बचाने के लिए भाग गए। उन्हें लगा कि कहीं डिब्बा गिर न जाए। यह हादसा होते ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। इस बीच, बाकी कर्मचारी तुरंत कूद कर भाग गए।

मालगाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे सिर्फ दो बोगी ही चोटिल हुईं। तीसरे डिब्बे को सपोर्ट कर छोड़ दिया गया और आगे वाले बोगी को अलग कर दिया गया। इस वजह से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। आउटर पर लिच्छवी के अलावा अवध एक्सप्रेस को मोतिहारी के तरह ही रोक दिया गया।

शहीद एक्सप्रेस को गोरौल में रोक दिया गया। बाघ एक्सप्रेस हाजीपुर में, पवन एक्सप्रेस सोनपुर में रुकी रही। कई और ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। डिरेलमेंट की खबर मिलते ही, शहीद एक्सप्रेस में बैठे कई यात्री मुजफ्फरपुर आ रहे थे। वे सभी स्टेशन पर उतर गए और एनएच पर जाकर बस पकड़ ली। कुछ ने अपनी गाड़ियां मंगवाई और घर लौट गए।

Muzaffarpur News: रेलवे के वरिष्ठ डॉक्टर ने चालक का लिया ब्लड सैंपल

मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रेलवे के वरिष्ठ डॉक्टर शालीग्राम चौधरी अपने हेल्थ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट काब्लड सेम्पल लिया जिससे कि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। ताकि यह देखा जा सके कि कहीं उन्हें नशीली दवाएं या सराब यानि कि मदिरा का सेवन तो नहीं किया हैं।

हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट
UP Tak News
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

Screenshot 2025 04 19 205150

You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here

⇒ Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगतस्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें
UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com