Prayagraj News: प्रयागराज जनपद में SSC JE में सफल सैकड़ों अभियंताओं और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

Prayagraj News: Hundreds of engineers and their parents who were successful in SSC JE were honored in Prayagraj district

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Prayagraj News: प्रयागराज जनपद के मम्फोर्डगंज स्थित माथुर वैश्य सभागार सोमवार को इंजीनियरिंग प्रतिभाओं के सम्मान का साक्षी बना, जहां ‘प्रतिभा प्रणाम समारोह 2025’ का भव्य आयोजन एक्सीलेंट विज़न टेक्निकल एकेडमी प्रयागराज के तत्वावधान में किया गया। इस आयोजन में विभिन्न केंद्रीय व राज्य तकनीकी विभागों में चयनित 114 से अधिक कनिष्ठ अभियंताओं को सम्मानित किया गया।

⇒ प्रयागराज जनपद में SSC JE में सफल सैकड़ों अभियंताओं और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

 

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के ‘पॉलीटेक्निक चलो अभियान’ के प्रेरक उद्देश्य के साथ हुआ। इस दौरान SSC JE 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक प्राप्त करने वाले मुरारी प्रजापति और 22वीं रैंकधारी अभिषेक गुप्ता को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों से अभिवादन किया।

” युवा तकनीक से देश का भाग्य बदल सकते हैं” — विधायक बाजपईPrayagraj News: Hundreds of engineers and their parents who were successful in SSC JE were honored in Prayagraj district

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के लोकप्रिय विधायक इंजी. हर्षवर्धन बाजपई ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज का युवा तकनीकी रूप से दक्ष है और अगर उसे सही दिशा मिले, तो वह राष्ट्र निर्माण की नींव बन सकता है। मैं स्वयं एक इंजीनियर हूं और क्षेत्र की तकनीकी समस्याओं को बारीकी से समझता हूं। पुल-पुलिया, जलनिकासी, सिंचाई—हर स्तर पर हम नई तकनीकों से कार्य कर रहे हैं।”

“प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी

महापौर श्री गणेश केशवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज सिर्फ आस्था ही नहीं, अब शिक्षा और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने “पॉलीटेक्निक चलो अभियान” की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है।Prayagraj News: Hundreds of engineers and their parents who were successful in SSC JE were honored in Prayagraj district

Prayagraj News: ये हैं वो होनहार जिन पर पैरेंट्स को गर्व है

कार्यक्रम में CPWD, CWC, MES, BRO, UPMRC, NPCIL, BARC, DRDO, CSIR, DDA, SAIL, NHPC, CWPRS, JSSC सहित कई विभागों में चयनित अभियंताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सम्मानित किया गया।

Prayagraj News: प्रमुख चयनित छात्र-छात्राओं में शामिल हैं:

CPWD: मुरारी प्रजापति, अतुल कुमार यादव, पूजा चौधरी, अमित सिंह, यमन कुमार, विशाल वर्मा, अनुज कुमार मौर्य, अभिषेक कुमार गुप्ता, अशिष भारद्वाज, नीरज कुमार, सन्दीप यादव, विशाल यादव, मनीष, सार्थक, अविनव

CWC: दिपांशु सिंह, अमित कुमार तिवारी, पुष्पेन्द्र कुमार, अभिषेक यादव, प्रांजल यादव, सुभाष रावत, विकाश गुप्ता, अच्छेलाल, दयानंद, सिद्धार्थ शेखर, एम.डी. अजीम, परमेश्वर, अनुराग वर्मा, पूजा सिंह, विपुल चौधरी, श्रद्धा चौरसिया आदि

MES: सचिन गुप्ता, सत्यम श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार राव, आकाश वर्मा, रामानंद प्रजापति, राजेश वर्मा, सुजीत कुमार

BRO: सूरजभान, सोनू जायसवाल, मुकुल, सिकंदर कुशवाहा, शुब्हम प्रजापति, प्रशांत कुमार, मोहम्मद अज़म, रवि मौर्य, अनुभव यादव, विजय कुमार, अंजेश यादव, मोहित कुमार साहू

UPMRC: सुजीत प्रसाद, सिमरन कुशवाहा, अभिषेक मौर्य, अखिलेश कृष्ण, मनीष पटेल, प्रवीण कुमार, विकाश प्रजापति

अन्य विभागों: विशाल कुमार सिंह, धनजीव पांडेय (BARC), दीपक मौर्य, संदीप प्रजापति (NPCIL), सोनाली श्रीवास्तव, राहुल (SAIL), सचिन बिंद (CWPRS), उत्कर्ष श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा (DDA), पुष्पेंद्र (JSSC) आदि।Prayagraj News: Hundreds of engineers and their parents who were successful in SSC JE were honored in Prayagraj district

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नेहा, अंजू, निशा, अनुराधा निषाद, शिवानी, आरुही सिंह, अंकित मौर्य और रजत गुप्ता ने गुरु-शिष्य परंपरा, मातृभूमि प्रेम और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित गीत, नृत्य और कविता प्रस्तुत की। विधायक हर्षवर्धन बाजपई ने इन प्रस्तुतियों को “भारतीय आत्मा की प्रत्यक्ष झलक” बताया।

      • इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता ने कहा, “एक्सीलेंट विज़न केवल शिक्षा नहीं दे रही, यह राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला है।”
      • डॉ. शैलेश पांडेय (राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान) ने कहा, “ज्ञान वही सार्थक है जो समाज के लिए उपयोगी हो।”
      • डॉ. जाहिदा खानम, डायरेक्टर, खानम आर्ट गैलरी, प्रयागराज ने कहा कि “शिक्षा के साथ संस्कृति से जुड़ना ही युवाओं को स्थायित्व देता है।”

Prayagraj News: Hundreds of engineers and their parents who were successful in SSC JE were honored in Prayagraj district

उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में डॉ. प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल सिंह, सत्यम श्रीवास्तव (राजकीय पॉलीटेक्निक), राधेश्याम वर्मा, लक्ष्मी नारायण, निर्भय सिंह, एम.एल. कौशल (एल.डी.सी. टेक्निकल) सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन एम. अरहम सिद्दीकी ने अत्यंत गरिमापूर्ण एवं ओजपूर्ण शैली में किया। समारोह का समापन संस्था की ओर से आभार ज्ञापन और इस संकल्प के साथ हुआ कि “एक्सीलेंट विज़न टेक्निकल एकेडमी” आने वाले वर्षों में भी तकनीकी शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट
UP Tak News
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

Screenshot 2025 04 19 205150

You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here

 Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगतस्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें
UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com