UP Police Recruitment: गृह मंत्री अमित शाह ने अभ्यर्थियों को बांटे 60,244 को नियुक्ति पत्र, कहा- बिना खर्ची, पर्ची, सिफारिश पूरी हुई प्रक्रिया

UP Police Recruitment: Home Minister Amit Shah distributed appointment letters to 60,244 candidates, said- process completed without expenditure, slip, recommendation

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP Police Recruitment: अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती के अंतिम दौर के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। इस प्रक्रिया के अंत में कुल 60,244 उम्मीदवारों को पद मिल चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने सफल उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया और उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। यह भर्ती प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।

UP Police Recruitment: लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अमित शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद थे। सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के दौरान पुलिस के व्यवहार की बात की। उन्होंने कहा कि सामान्य पुलिसिंग में भी वह सुधर लाएं तो अच्छा होगा। अमित शाह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जोर देते हुए पुलिस की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिना खर्ची-पर्ची के नियुक्ति का काम पूरा किया गया है। इस अवसर पर शाह ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए कदम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमारे देश का खून कोई नहीं बहा सकता।”

UP Police Recruitment: अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की। उन्होंने उन्हें एक सफल और लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा। अमित शाह ने कहा कि आज का दिन 60,244 लोगों के लिए बहुत खास है। ये लोग देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं। ये लोग हर समाज, हर जाति, हर जिले और तहसील का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यूपी का पुलिस बल देश का सबसे बड़ा है। आजादी के बाद कई बार इसकी तुलना पूरे देश के पुलिस बल से की गई। अमित शाह ने बताया कि पहले हालात बिगड़ते गए। लेकिन 2017 में योगी सरकार आने के बाद सब बदल गया। यूपी पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। यह मौका बहुत गर्व का हो सकता है, क्योंकि आप अभी यूपी पुलिस में बदलाव का हिस्सा बन रहे हैं।UP Police Recruitment: Home Minister Amit Shah distributed appointment letters to 60,244 candidates, said- process completed without expenditure, slip, recommendation

UP Police Recruitment: मोदी सरकार की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन में पुलिस की नई व्यवस्था शुरू हुई। लेकिन, उत्तर प्रदेश में यह शुरुआत तीन साल की देरी से 2017 में हुई। 2014 से 2017 तक यूपी में किसी भी तरह का सुधार नहीं दिखा। योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की भर्ती में हमारे लिए ये बात बहुत जरूरी है कि आज 60,244 लोग नियुक्ति के लिए बैठे हैं। मैं उनको भरोसे से कहता हूँ कि किसी को भी फर्जी दस्तावेज दिखाकर भर्ती नहीं मिली है।

अमित शाह ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से कह सकता हूँ कि किसी को रिश्वत देकर भर्ती नहीं हुई। यह प्रक्रिया पूरी ट्रांसपेरेंट है। न फर्जीवाड़ा, न सिफारिश, न जाति के आधार पर भर्ती, और न ही भ्रष्टाचार। सिर्फ मेरिट पर ही सबकी नियुक्ति हुई है। इन 48 लाख आवेदन में से हर एक उम्मीदवार ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया है। आप सभी को नौकरी आपकी योग्यता के आधार पर मिली है।UP Police Recruitment: Home Minister Amit Shah distributed appointment letters to 60,244 candidates, said- process completed without expenditure, slip, recommendation

गृह मंत्री ने कहा कि इससे बड़ी कोई उपलब्धि किसी भी सरकार के लिए नहीं हो सकती। जब आप यूपी पुलिस का हिस्सा बनेंगे, तो इनमें 12,000 से ज्यादा लड़कियाँ भी हैं। मुझे उनमें देखकर गर्व होता है। जब मैं उनसे मिला, तो उनका आत्मविश्वास और चेहरे पर खुशी देखकर मन खुश हो गया। हमने जो महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की, उसका पूरा पालन यूपी में हुआ।

अमित शाह ने कहा नवनिर्माण की तरफ बढ़ रहा यूपी

अमित शाह ने कहा कि आप ऐसे समय में उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन रहे हैं जब राज्य तरक्की की ओर बढ़ रहा है। 2017 से 2025 तक योगी जी की सरकार की यात्रा और मोदी जी की 2014 से 2025 की यात्रा ने राज्य और देश में बदलाव का सिलसिला शुरू किया है। मोदी जी के शब्दों में कहें तो आप अमृतकाल में यूपी पुलिस से जुड़ रहे हैं। हम मंच पर मौजूद बहुत कम लोग होंगे जो 2047 में देश को देखेंगे। मैं भरोसे के साथ कहता हूँ कि 2047 में हमारा देश दुनिया के नंबर एक देश बन जाएगा। आप उसकी गवाही देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश देश को नंबर एक बनाने में सबसे बड़ा योगदान देगा। यूपी की आबादी न केवल बहुत है, बल्कि यहाँ का हर क्षेत्र भी प्रगति कर रहा है। उद्योग, शिक्षा, कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर में उत्तर प्रदेश ने तेजी से विकास किया है। हम बेहतर पुलिसिंग से प्रदेश को भयमुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। इसमें आपकी जिम्मेदारी खास होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का मूल मकसद सुशासन के जरिए प्रगति करना है। अब यूपी की तस्वीर बदल चुकी है। 2017 से पहले महिलाओं और पिछड़ों में भेदभाव होता था। आज सरकार की वजह से युवा नौकरी पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 के बाद से 2.10 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है। नए पद पर चुने गए युवाओं को योगी ने कहा कि ट्रेनिंग में जो मेहनत की जाएगी, उससे कार्यस्थल पर कम खून बहेगा।

UP Police Recruitment: गृह मंत्री अमित शाह ने अभ्यर्थियों को बांटे 60,244 को नियुक्ति पत्र

 

सीएम योगी ने महाकुंभ का हवाला देते हुए कहा कि यदि हम इतनी भीड़ को संभाल सकते हैं और उनका व्यवहार अच्छा रख सकते हैं, तो सामान्य दिनों में भी वैसा ही करना चाहिए। उन्होंने यूपी में पुलिस व्यवस्था की स्थिति सुधारने का जिक्र करते हुए कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुल गए हैं। हर थाने पर साइबर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं। नए चुने गए कांस्टेबल को साइबर खतरों से लड़ने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट
UP Tak News
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

Screenshot 2025 04 19 205150

You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here

 Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगतस्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें
UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com