Bareilly News Youtuber: जावेद की कार से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, बेटी का शव देख कर बेबस बेसुध हुई मां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी तक न्यूज़: बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हजियापुर निवासी चर्चित यूट्यूबर जावेद की कार से मोहल्ले में ही चार साल की मासूम बच्ची इनाया की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया।

Bareilly News Youtuber: बरेली के बारादरी थाने के हजियापुर निवासी चर्चित यूट्यूबर जावेद की कार से मोहल्ले में ही चार साल की बच्ची इनाया की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची के परिवार व बस्ती के लोगों ने बारादरी थाने पहुंचकर विरोध जताया। पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया है।

Bareilly News: Youtuber: जावेद की कार से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, बेटी का शव देख कर बेबस बेसुध हुई मां
Bareilly News: Youtuber: जावेद की कार से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, बेटी का शव देख कर बेबस बेसुध हुई मां

 

चर्चित यूट्यूबर जावेद शोएब हजियापुर का निवासी है। सोमवार शाम वह कार से घर की ओर जा रहे थे। कार ड्राइवर अरबाज चला रहा था और जावेद बगल की सीट पर बैठा था। मॉडल टाउन चौकी से हजियापुर चुंगी की ओर बढ़ते ही बच्चों के साथ खेल रही चार साल की बच्ची इनाया को जावेद की कार ने कुचल दिया। स्थिति यह थी कि कार की जिस साइड में बच्ची दबी वहां से खून का फौव्वारा बह निकला जो कार के अंदर तक आया। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही दौड़कर कार को रोक लिया।

भीड़ ने जावेद और ड्राइवर को घेरा

इसके साथ ही बारादरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भीड़ के बीच घिरे जावेद और ड्राइवर अरबाज को पुलिस साथ में थाने ले गई। पीछे से बच्ची की मां शबनम और बस्ती के तमाम लोग थाने जा पहुंचे। उन्होंने जावेद व ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परिवार को भरोसा दिलाया गया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। परिवार के साथ आए लोग अब चले गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Bareilly News: Youtuber: जावेद की कार से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, बेटी का शव देख कर बेबस बेसुध हुई मां
Bareilly News: Youtuber: जावेद की कार से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, बेटी का शव देख कर बेबस बेसुध हुई मां

मुंबई में बढ़ई का काम करते हैं पिता

इनाया तीन भाई बहनों में सबसे छोटी और लाड़ली थी। उसके पिता फिरासत मुंबई में बढ़ईगिरी का काम करते हैं। मां शबनम घर पर रहकर बच्चों की परवरिश कर रही हैं। घटना के वक्त वह बच्चों के साथ खेल रही थी। शबनम ने पति को बेटी की मौत की सूचना दी तो वह मुंबई से निकल पड़े हैं। परिवारवालों के अनुरोध पर दरगाह आला हजरत प्रबंधन ने डीएम से रात में ही बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की अपेक्षा की है।

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com