Delhi Voting 2025: दिग्गजों की सीट पर दिनभर बदलता रहा माहौल, बढ़ती रही धड़कनें; क्या कहते हैं आंकड़े

Delhi Voting 2025: The atmosphere kept changing throughout the day in the seats of bigwigs, heartbeats kept increasing; what do the figures say

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Voting 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान के दौरान स्थिति लगातार बदलती रही। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों की सीटों पर भी मतदान के दौरान माहौल में बार-बार बदलाव देखने को मिला। इससे उम्मीदवारों की चिंता बढ़ती रही और उनका तनाव बढ़ा। हर जगह मुकाबला दिलचस्प रहा।

शनिवार को मतगणना के बाद यह साफ होगा कि कौन सा प्रमुख उम्मीदवार जीत हासिल करेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा।

Delhi Voting 2025: नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा ने चुनाव लड़ा। झुग्गी बस्ती वाले मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ थी, वहीं सर्वेंट क्वार्टर जैसे केंद्रों पर मतदाताओं का आना-जाना लगा रहा। दोपहर में हनुमान लेन, लायंस विद्या मंदिर स्कूल कुशक रोड, और पंडारा पार्क जैसे क्षेत्रों में अधिक संख्या में लोग दिखाई दिए। मतदाता अपने वाहनों से आए, कुछ ने पैदल भी मतदान किया, और परिवार के साथ बच्चों को लेकर भी आए।

Delhi Voting: दिन चढ़ने के साथ बढ़ी मतदाताओं की संख्या

कालका जी में आम आदमी पार्टी की आतिशी, कांग्रेस की पूर्व विधायक अलका लांबा और भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बीच मुकाबला है। वहीं जंगपुरा में आप से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस के पूर्व मेयर फरहाद सूरी और भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के बीच मुकाबला है। सुबह-सुबह दोनों जगहों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की संख्या बढ़ती गई। शाम होते-होते मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।

इन सीटों पर मतदाताओं ने किया जमकर मतदान

रोहिणी में भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, आप के प्रदीप मित्तल और कांग्रेस के सुमेस गुप्ता के बीच मुकाबला है। मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच है। बादली में आप के मौजूदा विधायक अजय यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और भाजपा के दीपक चौधरी के बीच मुकाबला है। दोनों इलाकों में दिनभर एक जैसा माहौल दिखा। मतदाता लगातार आते-जाते रहे, कुछ मतदान केंद्रों पर थोड़ी देर के लिए कतारें भी लगी रहीं।

इन सीटों पर सुबह रही ज्यादा भीड़

बाबरपुर में सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस के पूर्व नेता हाजी इशराक खान, और बीजेपी के अनिल देशमुख चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर सुबह सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, लेकिन इसके बाद वोटिंग की दर सामान्य रही। बाद में यहां भीड़ नहीं थी और चट्टान की कतार पर भी नजर नहीं पड़ी।

कौन सी सीट पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ (प्रतिशत में / अनुमानित)

How much voting took place on which seat (in percentage / estimated)
Sr.No विधानसभा क्षेत्र मत प्रतिशत
1 नई दिल्ली 54.27
2 बाबरपुर 63.64
3 रोहिणी 60.22
4 बादली 60.88
5 कालकाजी 51.81
6 जंगपुरा  55.23

आप यहाँ पर देख सकते है कि बड़े बड़े मीडिया चैनलों ने अपने एग्जिट पोल को जारी कर दिया गया है जहाँ पर आप लोग देख सकते है की सभी मीडिया चैनल पूरी तरह से बीजेपी की सरकार को बनता दिखा रहे है, लेकिन हम इस न्यूज़ पर अपनी तरफ से किसी तरह का कोई भी नतीजा घोषित नहीं कर रहे है, हां जरूर कहना चाहेंगे जो भी नतीजे 08 फरवरी 2025 को हमारे और आपके सामने आएंगे वो बेझड़ ही चौकाने वाले होंगे, जो जनता के समझ और सोच के मुताबिक बहुत ही अच्छे होंगे

05 February 2025, the assembly elections in Delhi

अब देखना है कि दिल्ली चुनाव में 2025 में किसका पलड़ा कितना भरी रहेगा और क्या एक बार फिर से आप सरकार दोबारा से बना पायेगी या इस बार 2025 में दिल्ली की राजनीती में दिल्ली की राजगद्दी पर पूरी तरह से बीजेपी का कब्ज़ा रहेगा

दिल्ली हो रहे थे मतदान नरेंद्र मोदी पहुंचे महाकुंभ

दिलचस्प बात तो ये रही की आज 05 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा का चुनाव अपनी अलग ही सरगर्मियां उड़ेल रहा था। तभी एक और दिलचस्प बात नजर आती है, इधर से न्यूज़ निकल कर आती है, की हमारे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे। जबकि आप सब लोग जानते है की हाल ही महाकुम्भ में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था 29 जनवरी को उस दुर्घटना में काफी लोगों की मृत्यु हुई थी। तब तो हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार चुनाव प्रचार के काम काज में बहुत व्यस्त थे। और जब आज दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो रहे थे। तो हमारे प्रधानमंत्री महाकुंभ में नजर आ रहे थे। जबकि प्रधानमंत्री जी ने कुम्भ हादसे में असमय हुई मृतक
लोगों के बारे में एक शब्द तक नहीं बोला, ये भारत के लिए कैसा भविष्य है,

Voting was going on in Delhi, Narendra Modi reached Maha Kumbh

सिर्फ कैमरे पर दिन भर एक ही चेहरा दिखाने के शिवाय इन मीडिया वालों के पास और कुछ है भी या नहीं। मुझे लगता है। हमें और हमारे भारत को इन सभी मीडिया के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले लोगों ने ही भारत को उस अंधकार में धकेलने का काम कर रहे है, मुझे नहीं लगता ये सभी किसी भी रूप में अपनी पूरी ईमानदारी से काम कर भी रहे है या नहीं

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए यूपी तक न्यूज़ के साथ सच्ची खबर और आपका अपना विस्वास पात्र न्यूज़ पोर्टल के साथ बिना किसी भी चार्ज के साथ, हम न तो किसी भी खबर पढ़ने या प्रकाशन हेतु किसी से भी कोई भी चार्ज नहीं लेते है, हम सिर्फ उन लोगों से चार्ज करते है, जो हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते है, धन्यवाद, यूपी तक न्यूज़
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com