Delhi Wall Collapsed: मध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के दौरान एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। चार में से तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चौथे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
पहाड़गंज के निर्माणाधीन होटल में जहां हादसा हुआ, वहां रोजाना 35 से 40 मजदूर काम करते हैं। शनिवार को दो बार आंधी चली। दोपहर के समय चली आंधी के बाद ठेकेदार प्रभु ने एहतियातन ज्यादातर मजदूरों को छुट्टी दे दी थी। एक दीवार पूरा करने के लिए 10 मजदूरों व राजमिस्त्री को रोक लिया था। बेसमेंट के चारों ओर की दीवार बनाई जा रही थी। ठेकेदार व बाकी लोगों को डर था कि बारिश में बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया तो निर्माण कार्य बाधित होगा। इसी वजह से आनन-फानन में काम किया जा रहा था। शाम के समय जब दोबारा आंधी चली तो उस समय ठेकेदार समेत कुल 11 ही लोग वहां थे। यदि मजदूरों की छुट्टी नहीं दी जाती तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस अधिकारी मौके पर डटे रहे। एक मजदूर ने बताया कि निर्माण स्थल को कवर करने के लिए दीवार के बगल में टिन शेड लगाए गए थे। आंधी के दौरान टिन शेड के एंगल उखड़ते ही दीवार भरभराकर गिर गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जल्दबाजी में लंबी और ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई। आंधी में दीवार लोड नहीं सह पाई और जमींदोज हो गई।
Delhi Wall Collapsed: रोते-बिलखते पहुंचे मजदूरों के परिजन
हादसे की सूचना जैसे ही इमारत में काम कर रहे मजदूरों के परिजनों को हुई तो सभी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। अपनों का फोन नहीं लगने से परेशान लोगों को पुलिस ने भरोसा दिया कि तीन मजदूरों के अलावा सभी लोग सुरक्षित हैं।
कई लोगों के दबे होने होने की उड़ी अफवाह
हादसे के बाद मौके पर जमा भारी भीड़ के बीच अफवाह उड़ने लगी कि ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कई मजदूर दबे हैं। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वहां से हटाया। भारी फोर्स की मौजूदगी में बचाव कार्य जारी रहा।
3 महीने से चल रहा था निर्माण कार्य
जांच में पुलिस को पता चला कि करीब 500 गज के प्लाॅट में पिछले करीब तीन माह से निर्माण कार्य चल रहा है। पहले यहां होटल था जिसे तोड़कर दोबारा से निर्माण कराया जा रहा है। नई बिल्डिंग में बेसमेंट का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है। प्लॉट के चारों ओर टिन शेड लगाकर उसे ढका गया है। अंदर बेसमेंट में साइड की दीवार बनाने का काम किया जा रहा है। एक ओर की दीवार का 20 मीटर लंबी और 14 फीट ऊंची बना ली गई थी। शनिवार शाम आई आंधी के दौरान अचानक टिन के शेड उखड़ गए। उसके बाद 20 मीटर लंबी दीवार भरभराकर गिर गई।
मध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के दौरान एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद लोग मदद के लिए मौके पर दौड़े।
मलबे से निकालकर तीन लोगों को लेडी हार्डिंग व एक को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। चार में से तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चौथे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त बिहार निवासी ठेकेदार प्रभु (65), मजदूर, निरंजन (40) और लालगंज, आजमगढ़, यूपी निवासी रोशन (35) के रूप में हुई है।
घायल छोटे लाल उर्फ छुट्टन (35) की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ का दस्ता मौके पर पहुंच गया। नबी करीम थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार शाम 6.20 बजे सूचना मिली कि आराकशा रोड, पहाड़गंज में एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में दीवार गिर गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले लोगों ने मलबे से चार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज दिया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करीब 500 गज के प्लाॅट में पिछले करीब तीन माह से निर्माण कार्य चल रहा है। पहले यहां होटल था जिसे तोड़कर दोबारा से निर्माण कराया जा रहा है। नई बिल्डिंग में बेसमेंट का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है।
फिलहाल प्लॉट के चारों ओर टिन शेड लगाकर उसे ढका गया है। अंदर बेसमेंट में साइड की दीवार बनाने का काम किया जा रहा है। एक ओर की दीवार का करीब 20 मीटर लंबा और 14 फीट ऊंचा निर्माण कर लिया गया था। शनिवार शाम आई आंधी के दौरान अचानक टिन के शेड उखड़ गए। उसके बाद 20 मीटर लंबी दीवार भरभराकर गिर गई।
हादसे के समय ठेकेदार प्रभु दीवार की जड़ में बैठा हुआ था। उसके अलावा 10 और मजदूर काम कर रहे थे। दीवार गिरी तो चार लोग दब गए बाकी अपनी जान बचाकर भागे। यहां काम करने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं और नबी करीम इलाके में किराये पर रहते हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आंधी-बारिश के कारण दीवार गिरी या दीवार गिरने के पीछे कुछ और वजह रहीं।
हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट
UP Tak News
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News
You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here
⇒ Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, स्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |