District Ghaziabad News: गाजियाबाद के इस गाँव में निकलने के लिए नहीं है सही राश्ते, जलभराव की समस्या से कब तक निजात मिलेगी इस गाँव को, पूछते है गाँव के लोग

District Ghaziabad News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

District Ghaziabad News: गाजियाबाद के इस गाँव में निकलने के लिए नहीं है सही राश्ते, जलभराव की समस्या से कब तक निजात मिलेगी इस गाँव को, पूछते है गाँव के लोग

यूपी तक न्यूज़, संबाद, गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश का सबसे सक्षम जिला गज़ियाबाद का एक गाँव ग्राम :- धारीपुर , विकास खंड/ ब्लॉक :-लोनी, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) यहाँ पर अक्सर गाँव में जलभराव की समस्या के इस गाँव के लोग परेशान है, गाजियाबाद के इस गाँव में निकलने के लिए नहीं है सही राश्ते, जलभराव की समस्या से कब तक निजात मिलेगी इस गाँव को, पूछते है गाँव के लोग

गाँव के रास्ते वयान करते हैं, इस गाँव की दयनीय स्थिति को ?

धरिपुर गाँव के रास्ते इस बात की अक्सर गवाही देते नज़र आते है, की इस गाँव के विकास को किस कदर देखा जा सकता है, वैसे तो उत्तर प्रदेश का जिला गाज़ियाबाद प्रदेश का एक ऐसा जिला माना जाता है, जिसकी गिनती प्रदेश के सबसे सक्षम और अधिकतम मूल्यवान जिलों में की जाती है, लेकिन जब इस जिले के गाँव धारिपुर विकासखंड लोनी की जब बात आती है तो मनो ऐसा प्रतीत होता है, जैसे इस गाँव का विकास इस गाँव की दयनीय स्थिति को देखकर सरमा सा गया हो,

इस गाँव के रहने वाले लोग बताते है कि हमारे इस गाँव रास्ते सही न होने से हम लोगों बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, गाँव के ख़राब रास्तों से इधर उधर आने-जाने और निकलने में हम लोगों खासी अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है,

गाँव की सड़कों और गलियों में जमा रहती है गन्दगी

विशेषकर हमने जब धारीपुर विकास खंड लोनी जिला गाज़ियाबाद के लोगो से जब बात चीत की तो उन्होंने हमें बताया की हमारे गाँव की जो मेन मार्ग और और गाँव को कनेक्ट करने वाले जो रास्ते है, अक्सर उन रास्तों पर जलभराव और गंदगी जमी रहती है, जिससे गाँव के लोगों को आने जाने और निकलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

और गाँव वालों ने बताया की हमारे गाँव का कोई भी रास्ता ऐसा नहीं है जहाँ पर जलभराव और गन्दगी न देखि न जा सके, साथ ही गाँव के लोगों ने बताया की गाँव में जलभराव और इस गन्दगी के कारन गाँव के बच्चों को स्कूल तक जाने में भी बहुत अधिक समस्या होती है

मार्ग की जर्जर दयनीय स्थिति, सरकारी भूमि पर गांव के दबंगों ने कर रखा है क़ब्ज़ा

धारिपुर गाँव के लोगों हमें ये भी बताया की हमारे गाँव की स्थिति बहुत अधिक दयनीय है, साथ में गाँव के ही कुछ दबंग प्रवत्ति के लोगों ने गाँव में उपलब्ध ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर भी अबैध रूप से अपना कब्ज़ा जमा रखा है।

तालाब की भूमि भी भूमाफियाओ के कब्जे में

धारिपुर गाँव के लोगों हमें ये भी बताया की हमारे गाँव की जो तालाब की भूमि है उस पर भी  जो लोग इस गाँव में दबंग प्रवत्ति के लोगों ने अतिक्रमण करके अपने कब्जे में ले लिया है

कोई भी सुनने को तैयार नहीं है गाँव के विकास की दुख भरी कहानी ?

धारिपुर के लोगों ने बताया की हमारे गाँव के लोगों ने गाँव की समस्या को लेकर कई बार सरकारी दफ्तरों और प्रशासन के चक्कर कटे लेकिन इन लोगों के कान में जूँ तक नहीं रेंगी, तब से हम लोग थक हारकर बैठ चुके है, कोई भी हमारे गाँव की जन समस्या को सुनने को तैयार नहीं हैं

जब चुनाव नजदीक आते है तो हमारे गाँव में सभी पार्टिओं के समस्त प्रत्यासी वोट मांगने तो आते है, लेकिन उस समय तो लोक लुभावन और मीठी मीठी बातें करके गाँव के लोगों के वोट तो हासिल कर लेते है उसके बाद इस गाँव की तरफ तो मुड़कर भी नहीं देखते हैं। लेकिन इस बार गाँव के लोगों ने फैसला किया है की इस बार किसी को भी वोट नहीं करेंगे।

 

⇒ To see international news on UP Tak News, click here to see all the news in our International News section.

⇒ Stay Connected With UP TAK NEWS

 तोTwitter (X) || Facebook || Youtube

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com