Ghazipur Accident: गाजीपुर हादसे में एक साथ गोरखपुर लाए गए 8 शव, पिता-पुत्री के शव गठरी में बांधकर भेजे गए; रो पड़ा पूरा गांव

Ghazipur Accident: 8 bodies were brought to Gorakhpur together, bodies of father and daughter were sent tied in a bundle; the whole village cried

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ghazipur Accident: गाजीपुर में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक हादसा हुआ। महाकुंभ से गोरखपुर लौट रही पिकअप का डाला टूट गया, जिससे नौ श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। बाद में एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। कुछ के सिर धड़ से अलग हो गए थे, जबकि अन्य की आंतें बाहर आ गई थीं। सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले थे। शनिवार को उनके शव गोरखपुर लाए गए।

शनिवार की सुबह खजनी के हरदीचक गांव में अचानक हड़कंप मच गया। गाजीपुर सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव गांव पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ गांव के सभी लोग रो पड़े। थोड़ी देर बाद, एक मृतक महिला का शव उसके परिवार वाले अपने साथ ले गए।

ग्रामीणों ने सुबह करीब 11 बजे मृतकों के शवों के साथ माल्हनपार-खजनी मार्ग पर पहुंचकर जाम लगा दिया। वे सरकारी सहायता की मांग कर रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी पुरुषोत्तम गुप्ता, उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह और सीओ बांसगांव दरवेश सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया और जाम खत्म करवा दिया।

Ghazipur Accident: 8 bodies were brought to Gorakhpur together

Ghazipur Accident: दो घंटे तक आवागमन ठप रहा

दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद गोला के मुक्ति पथ पर सभी शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में हरदीचक के अजय यादव की पत्नी पुष्पा देवी, त्रिलोकी चौरसिया की पत्नी सुधा चौरसिया और सिद्धू की पत्नी लीलावती शामिल थीं। गांव की महिलाओं ने उन्हें दुल्हन की तरह सजाकर रोते हुए अलविदा कहा। खोराबार के सूबा बाजार में इसरावती का पति चंद्रभान ने अंतिम संस्कार किया।

Ghazipur Accident: 8 bodies were brought to Gorakhpur together

Ghazipur Accident: पिता और बेटी के शव को दो गठरियों में बांधा गया

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर नंदगंज थानाक्षेत्र के रेवसा गांव के पास एक सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजन रात में ही छह गाड़ियों से यहां आए। पोस्टमार्टम के बाद, रात 12:25 बजे चार एंबुलेंस में परिवार वाले क्षत-विक्षत शवों को लेकर गोरखपुर के लिए निकल पड़े। पिता और बेटी के शव को दो गठरियों में बांधा गया। लगभग 150 किमी का सफर तय कर, शव रात करीब 3:30 बजे वहां पहुंचे।

नौ श्रद्धालुओं का पोस्टमार्टम शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौटते समय सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ श्रद्धालुओं का पोस्टमार्टम शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ। तीन डॉक्टरों की टीम ने रात करीब 12 बजे तक शवों का पोस्टमार्टम किया। इस प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया। शवों की स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम करना मुश्किल था।

इसके बाद अमर सिंह (45) और उनकी बेटी नित्या (5) के शवों को दो गठरियों में बांधना पड़ा, क्योंकि दोनों की आंतें बाहर आ गई थीं। इनको सिला नहीं जा सकता था। अमर सिंह के छोटे भाई राणा प्रताप सिंह एबुलेंस से दोनों के शव लेकर रवाना हुए। इसी तरह श्यामसुंदर (45) का एक हाथ अलग हो गया था और सिर फट गया था।

प्रिंस चौरसिया अपनी मां सुधा चौरसिया (52) के शव को लेकर एंबुलेंस से लेकर गए। वहीं, सुरेंद्र गुप्ता (54), पुष्पा (40) और भगवानी देवी के शव लेकर शिवम यादव एंबुलेंस से रवाना हुए। वहीं, सुब्बाबाजार निवासी इसरावती देवी (45) के शव के साथ एबुंलेंस से जितेंद्र सिंह गए। ग्राम प्रधान बृजेश सिंह बैजू और शैलेंद्र सिंह छह अन्य गाड़ियों से परिजनों को लेकर बांसगांव थानाक्षेत्र के हरदी चक गए।

Ghazipur Accident: 8 bodies were brought to Gorakhpur together

घर पहुंचे तो एक और मौत की मिली सूचना

गाजीपुर। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, सीओ सदर सुधाकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय पोस्टमार्टम हाउस में डटे रहे। समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह भी मदद करते रहे। पोस्टमार्टम के बाद रात में करीब डेढ़ बजे सभी अपने घर पहुंचे ही थे कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सुभावती (40) पत्नी शिव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव के भी मौत की खबर मिल गई, इसके बाद अधिकारियों ने लिखा-पढ़ी के बाद शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया और शवों को लेकर रवाना हुए लोगों को सूचना दी। संवाद

Ghazipur Accident: तीनो में से सबसे बड़े थे अमर सिंह

गाजीपुर: अमर सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह पत्नी वंदना सिंह (53) और बड़ी बेटी अंशिका सिंह (14) और नित्या (5) के साथ महाकुंभ स्नान करने गए थे। घर पर दूसरे नंबर की बेटी थी। हादसे में अमर और नित्या की मौत हो गई। पत्नी और अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। अमर के पिता शंभू सिंह, चाचा ऋषि कुमार भी पोस्टमार्टम हाउस पर गुमशुम रहे।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com