Gorakhpur News: प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने भीड़ को काबू में किया

Gorakhpur News: Pregnant woman dies during delivery

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Gorakhpur News: गोरखपुर के जंगल कौड़िया चौकी के तहत अगम्य हॉस्पिटल में 13 फरवरी के दिन एक महिला का सर्जरी द्वारा प्रसव के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ। इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ती चली गई और रात 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

गोरखपुर के जंगल कौड़िया चौकी के तहत अगम्य हॉस्पिटल में 13 फरवरी के दिन एक महिला का सर्जरी द्वारा प्रसव के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ। इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ती चली गई और रात 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। मृत लड़की के मायका पक्ष ग्राम रमवापुर, थाना पीपीगंज है। मृतक के ससुराल पक्ष के लोग मृत शरीर को लेकर भोर में चार बजे जंगल कौड़िया अगम्य अस्पताल पर पहुंचे और डॉक्टर को बातचीत करने के लिए फोन से बुलाने का प्रयास किया। जब डॉक्टर नहीं आए तो परिजन हंगामा करने लगे।

Gorakhpur News: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

सूचना मिलते ही जंगल कौड़िया चौकी से उप निरीक्षक और सिपाही पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पीपीगंज धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे। परिजन स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बताकर डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। परिजनों ने शांतिपूर्ण तरीके से गोरखपुर सोनौली मार्ग को भी जाम करने का प्रयास किया परंतु थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीपीगंज, कैंपियरगंज और चिलुआताल थाने से करीब 12 उप निरीक्षक और अनेक कांस्टेबल मौके पर आ गए। जिसके चलते जंगल कौड़िया छावनी में तब्दील हो गया था।

मृतका के पति सुमंत गिरी ने थाना प्रभारी पीपीगंज को तहरीर देकर बताया कि वह थाना सहजनवा के गोहरा गांव के निवासी हैं। पत्नी रेशमा देवी (25 वर्ष) अगम्य हॉस्पिटल जंगल कौड़िया में डॉ. प्रभात दीक्षित से रुटीन चेकअप कराने आई थी। डॉक्टर ने बिना परिजनों के अनुमति के ही 13 फरवरी के दिन 2 बजे प्रसव के लिए ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर और अस्पताल की लापरवाही और मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। इसके बाद डॉक्टर अपनी प्राइवेट गाड़ी से मृतक को लेकर गोरखपुर स्थित आनंदलोक अस्पताल गया और वहां मृत शरीर को छोड़कर भाग गया। परिजन एंबुलेंस की सहायता से मरीज को सिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी ने डॉक्टर प्रभात दीक्षित और सहयोगियों के विरुद्ध विधिक धारा में मुकदमा करने की गुहार लगाई है।

लोगों ने कहा इस अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और भर्ती वार्ड बेसमेंट में संचालित होता है जो नियम के विपरीत है। सर्जरी के समय किसी बाहरी सर्जन को नहीं बुलाया गया था। अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू की भी सुविधा नहीं उपलब्ध है।

आपको बताते चलें 9 दिसंबर 2024 को इलाके की एक महिला ने इसी अस्पताल में सर्जरी के ज़रिए अपने बच्चे को जन्म दिया। दुर्भाग्य से, आईसीयू और एनआईसीयू की सुविधा न होने के कारण बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद, परिवार के सदस्यों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना के बारे में रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई थी।

इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल को सील किया जाएगा, बेसमेंट में ऑपरेशन थिएटर और वार्ड चलने की शिकायत इसके पूर्व भी आ चुकी है। – डॉ मीनू सोनी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक- यूनानी अधिकारी गोरखपुर।

Note: ⇒  We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team  UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com