Hardoi News : बुजुर्ग को देखते ही DM ने छोड़ी कुर्सी, लेखपाल-कानूनगो को किया सस्‍पेंड, मची खलबली

Hardoi News: DM left his chair as soon as he saw the old man, suspended Lekhpal-Kanungo, created a stir

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Hardoi News: हरदोई में 94 वर्षीय शिवकरन द्विवेदी अपनी समस्या बताने डीएम कार्यालय गए थे। डीएम मंगला प्रसाद ने जनसुनवाई में बुजुर्ग को देखा। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। डीएम ने बुजुर्ग से सारी जानकारी ली। त्वरित समीक्षा के बाद उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मचारियों, एक लेखपाल और एक कानूनगो को निलंबित कर दिया। यहां जानिए पूरी कहानी।

Hardoi News: जनसुनवाई के दौरान 94 वर्षीय शिवकरन द्विवेदी डीएम मंगला प्रसाद से मिले। डीएम ने अपनी सीट छोड़ी और पूछा कि वह यहां आने का कारन क्या है। शिवकरन ने बताया कि वह इसी तरह की गुहार लेकर दो बार पहले भी आ चुका है। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। डीएम प्रसाद ने मामले को समझा और तुरंत लेखपाल और कानूनगो को निलंबित कर दिया। मामला जमीन हड़पने से जुड़ा था। शिवकरन ने दो बार शिकायत की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

शिवकरन ने डीएम प्रसाद को बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उसकी खेती की जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसने इसकी शिकायत 31 दिसंबर और 23 जनवरी को की थी। लेकिन लेखपाल और कानूनगो ने कुछ नहीं किया। शिवकरन ने बताया कि दबंग लोग उसे परेशान कर रहे थे और लेखपाल और कानूनगो ने उसकी बात अनसुनी कर दी। उसने कागज दिखाए और बताया कि क्या हुआ।

Hardoi News: डीएम प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया

डीएम प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बिलग्राम के अधिकारी को बुलाकर शिकायत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूरी जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि लेखपाल और कानूनगो लापरवाह थे। डीएम ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। उन्होंने डिप्टी, लोकल और सब-ऑफिसर को चेतावनी देने को भी कहा। डीएम प्रसाद इस बात से नाराज थे कि बुजुर्ग को दो बार शिकायत करनी पड़ी और उन्हें मदद नहीं मिली।

Hardoi News: डीएम ने कहा अब भागने की जरुरत नहीं है

डीएम ने बुजुर्ग से कहा कि अब उन्हें इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक टीम उनके घर जाकर समस्या का समाधान करेगी। डीएम ने खेत की बाड़बंदी करने और पत्थरों से निशान लगाने का आदेश दिया। शिवकरण इससे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि उनका आना सार्थक रहा। डीएम ने बुजुर्ग को जिला सूचना अधिकारी की गाड़ी में घर भेजकर सम्मानित किया।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com