Pakistani YouTubers: Shoaib Chaudhary Sana Amjad Youtuber पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद, जो अक्सर भारत के बारे में सकारात्मक वीडियो शेयर करते हैं, कई दिनों से लापता हो गए हैं। उन्होंने करीब 20 दिनों से कोई भी कंटेंट अपलोड नहीं किया है। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि उन्हें मार दिया गया है। आरज़ू काजमी ने उनके हालात के बारे में जो सच माना है, उसे साझा किया है।
इस्लामाबाद: भारत की तारीफ में अक्सर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले पाकिस्तान के चर्चित यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद करीब 2 हफ्ते से लापता हैं। दोनों का ही पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि लाहौर में पाकिस्तानी यूट्यूबरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यही नहीं सना के यूट्यूब चैनल से पीएम मोदी की तारीफ करने वाला एक वीडियो ‘मोदी साडा शेर है’ को हटा दिया गया है। इस वीडियो में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा का जिक्र किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद अब सोशल मीडिया में अटकलों का बाजार गरम है। कई ट्विटर हैंडल से यह दावा किया जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने फांसी दे दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला और क्या है सच,
वहीं पाकिस्तानी पत्रकार और अक्सर भारत की तारीफ करने वाली आरजू काजमी ने फांसी देने के दावों को फर्जी करार दिया है। आरजू काजमी ने बताया कि पाकिस्तानी सरकार ने यूट्यूबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को उनके पास पाकिस्तानी जांच एजेंसी एफआईए की ओर से फोन आया और कहा गया कि आप लाहौर में एफआईए के कार्यालय पहुंचें। आरजू ने बताया कि मैं इस्लामाबाद में रहती हूं, इसलिए मैं वहां नहीं गई। आरजू ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि शोएब चौधरी और सना को फांसी देने की खबर फर्जी है।
पाकिस्तान सरकार से डरने वाली नहीं: आरजू काजमी
आरजू ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि पाकिस्तानी अधिकारी किस बात से भड़के हुए हैं। मैं एक पत्रकार हूं और केवल न्यूज आधारित शो करती हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार नहीं चाहती है, मैं सच बोलूं। मैंने कोई गलत बात नहीं की है। पाकिस्तानी मुझे रॉ की एजेंट करार देते हैं, वहीं कई भारतीय मुझे आईएसआई की एजेंट करार देते हैं। आरजू ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार के डराने से वह नहीं डरने जा रही हैं। आरजू ने कहा कि अगर मैंने कुछ गलत कहा या गलत आंकड़ा दिया है तो सरकार बताए। सरकार को अपनी गलती को सही करना चाहिए न कि गिरफ्तारी। बताया जा रहा है कि कुल 12 पाकिस्तानी यूट्यूबर लापता हैं।
शोएब भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, यूट्यूब चैनल का नाम रिएल इंटरटेनमेंट है
शोएब चौधरी ने पिछले 2 सप्ताह से कोई वीडियो अपलोड नहीं किया है। शोएब भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और उनके वीडियो को लाखों की तादाद में देखा जाता है। शोएब अक्सर भारत को लेकर पाकिस्तानी जनता से रिएक्शन लेते हैं और उसे अपलोड करते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम रिएल इंटरटेनमेंट है। सना भी अक्सर पाकिस्तान के मुद्दों को लेकर सरकार से कड़े सवाल पूछती हैं। वह भारत से जुड़े मुद्दों पर भी वीडियो बनाती हैं। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी के इशारे पर एफआईए ने इन यूट्यूबरों को अरेस्ट किया है।
Pakistani YouTubers शोएब भारत में बहुत लोकप्रिय हैं
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News
You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here
⇒ Follow Us On Social Hanadle ON UP TAK NEWS
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, स्वास्थ्य
से जुड़ी ख़बरें

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |