Sonbhadra News: एक महिला वैष्णों देवी मंदिर के पास गई। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची। अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्होंने वहां का नजारा देखा।
यूपी तक न्यूज, सोनभद्र – उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के पास एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. आरोपी पति ने अपने साथ में काम करने वालीं आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक डांसर महिला और आधा दर्जन लोगों संग अपनी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया. पुलिस के आने के बाद अब पीड़िता का उपचार किया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वैष्णो देवी मंदिर के बगल में झूलन टाली के पास पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो देवी मंदिर के पास झूलनटाली के पास एक महिला को आधा दर्जन लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. घटना के बाद हड़कंप मंच गया. दरअसल, रेणुकूट निवासी अनीता देवी का पति आर्केस्ट्रा में काम करता है और आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाली एक महिला डांसर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब इस मामले की जानकारी अनीता को हुई तो पीड़ित अनीता रेणुकूट से अपने पति को लेने डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर के बगल में झूलन टाली के पास पहुंच गई.
आधा दर्जन महिलाओं ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया
पीड़ित अनीता के पहुंचते ही उसके पति और आधा दर्जन महिलाओं ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह महिला ने डायल 112 नंबर को फोन कर मामले की जानकारी दी. जब तक डायल 112 नंबर नहीं पहुंच गई तब तक आधा दर्शन से ज्यादा महिलाएं और पीड़ित महिला का पति उसे जमकर पिटटा रहा. पड़ोसियों के द्वारा पीड़ित अनीता को बचाया और डाला चौकी की पुलिस उसे चोपन सीएससी इलाज के लिए ले गई. पीड़िता के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चोपन सीएससी में चल रहा है.
आज अपने पति को लेने के लिए डाला चौकी क्षेत्र के झूलन ताली के पास पहुंचे
वहीं पीड़ित अनीता ने बताया कि मेरा पति आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करता है और उसी में काम करने वाली एक डांसर के चंगुल में फंसकर 2 वर्षों से उसके साथ में ही रह रहा था, जब इस विषय की जानकारी हमें हुई तो हम आज अपने पति को लेने के लिए डाला चौकी क्षेत्र के झूलन ताली के पास पहुंचे, तो मेरे पति ने पहले फुसलाकर मुझे आरोपी डांसर के घर बुलाया और फिर पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आगे बताया कि मेरे पति के साथ मिलकर आरोपी महिला डांसर उसकी बहन उसकी मां और तीन अन्य लोगों ने मारपीट की.
पड़ोसियों ने किसी तरह मुझे बचाया
पीड़िता ने बताया पड़ोसियों ने किसी तरह मुझे बचाया और डाला चौकी पुलिस ने मुझे चोपन सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेरे पति के ने मेरे नाम पर 6 लाख कर्ज भी लिया है, मैंने उसे चुकाने की बात कही तो मेरे साथ मारपीट की गई. वहीं मामले में अब तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई और पुलिस का क्या वर्जन है अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है.
You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here
⇒ Follow Us On Social Hnadle ON UP TAK NEWS
Twitter (X) || Facebook || Youtube
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और देश विदेश, से जुड़ी ख़बरें

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |