UP Collage Varanasi: यदि कोई नमाज पढ़ने जाएगा, तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। UP कॉलेज में छात्रों ने विरोध किया और पुलिस से झड़प हुई।

UP Collage Varanasi

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP Collage Varanasi: यदि कोई नमाज पढ़ने जाएगा, तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। UP कॉलेज में छात्रों ने विरोध किया और पुलिस से झड़प हुई।

UP Collage Varanasi: वक्फ बोर्ड के विवादित दावे के बाद यूपी काॅलेज का माहाैल गरमा गया है। यहां आने वाले नमाजियों के लिए छात्रों का गहरा आक्रोश है। वे कह रहे हैं कि अब यहां कोई भी नमाज नहीं पढ़ेगा। शुक्रवार को यूपी काॅलेज के बाहर छात्रों का हंगामा होते देख पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी।

UP Collage Varanasi: यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार पर नमाज पढ़ने के विवाद के बीच शुक्रवार को छात्रों का हुजूम हनुमान ध्वजा के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए पहुंच गया। मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने छात्रों को गेट से कुछ दूरी पर रोक दिया। इससे नाराज छात्रों ने हंगामा किया। साथ ही पुलिस की जीप पर चढ़ कर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर कहासुनी, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने सख्ती करके छात्रों को तितर-बितर किया।

UP Collage Varanasi: यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार पर नमाज पढ़ने के विवाद के बीच शुक्रवार को छात्रों का हुजूम हनुमान ध्वजा के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए पहुंच गया। मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने छात्रों को गेट से कुछ दूरी पर रोक दिया। इससे नाराज छात्रों ने हंगामा किया। साथ ही पुलिस की जीप पर चढ़ कर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर कहासुनी, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने सख्ती करके छात्रों को तितर-बितर किया।

हनुमान ध्वजा के साथ यूपी कॉलेज पहुंचे छात्र

हनुमान ध्वजा के साथ यूपी कॉलेज पहुंचे छात्रों का कहना था कि वह अपने कॉलेज परिसर में राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हालांकि कहासुनी, हंगामा और धक्का-मुक्की के बीच पुलिस छात्रों को गेट से ही लौटाने में सफल रही। इस संबंध में एसीपी कैंट विदुष कुमार सक्सेना ने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास कोई न करे। शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एहतियातन तीन थानों की फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।

UP Collage Varanasi: यूपी कॉलेज परिसर में मजार है। गत दिनों वर्ष 2018 का पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कहा गया था कि वक्फ बोर्ड ने नोटिस दिया और कहा कि यूपी कॉलेज स्थित मजार की जमीन उसकी है। हालांकि नोटिस वर्ष 2021 में निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद गत 29 नवंबर को यूपी कॉलेज की मजार पर नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में लोग आए थे। इसे लेकर छात्रों में नाराजगी है। फिलहाल, यूपी कॉलेज में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

उग्र व्यवहार दिखाने वाले वीडियो को चिन्हित किया जा रहा है।

एसीपी कैंट ने कहा कि छात्रों के अलावा कुछ पूर्व छात्र भी प्रदर्शन में शामिल थे। वह उग्र व्यवहार कर रहे थे और कॉलेज के पठन-पाठन के लिहाज से यह स्थिति ठीक नहीं है। उग्र व्यवहार करने वालों की वीडियोग्राफी कराई गई है। उनको चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकाने बंद रहीं, जबकि पुलिस सतर्क रही।

छह दिसंबर को लेकर शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों की दुकानें बंद रहीं। इस बीच सुबह से देर शाम तक पुलिस की गश्त और निगरानी जारी रही। इसके साथ ही ज्ञानवापी सहित शहर की अन्य मस्जिदों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

UP Collage Varanasi इन स्थानों पर बंद रहीं दुकानें

मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रमुख रूप से दालमंडी, हड़हा, नई सड़क कपड़ा मार्केट, सरायहड़हा, कच्चीसराय, चाहमामा और बजरडीहा स्थित कुछेक अन्य स्थानों की दुकान शुक्रवार को बंद रहीं। कई जगह तो एकदम से सन्नाटा पसरा रहा। इन इलाकों के लोगों का कहना था कि जुमे की नमाज पढ़कर दुआख्वानी की गई है। देश में अमन और अमान की दुआ मांगी गई।


google map

You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here

⇒ Follow Us On Social Hnadle ON UP TAK NEWS

Twitter (X) || Facebook || Youtube

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें UP TAK NEWS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 
यूपी तक न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com