UP News: दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट व लूट-पाट की, ग्यारह के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज

UP News: Bullies beat up a family and looted them, a case of robbery registered against eleven people

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP News: सरोजनीनगर लखनऊ बंथरा थाने पर एक पीड़ित ने दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराया है कि अपने दर्जनों साथियों के साथ अचानक आकर मुझे व मेरे भाई, पिता को बुरी तरीके से मारपीट करते हुए लूटपाट की गई, उपरोक्त दबंगों पर पहले से ही कई आपराधिक संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज है। विकास पटेल पुत्र राकेश पटेल ग्राम सभा कटी बगिया थाना बंथरा ने बताया कि बीती 25 मार्च को समय करीब सांय सवा छह बजे पर मैं अपने घर पर मौजूद था तभी अचानक

अखिलेश सिंह चौहान, अंकुर सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान व प्रिंस सिंह चौहान पुत्रगण लालता सिंह समस्त निवासी गण पहाड़पुर थाना बंथरा लखनऊ एवं सुजीत यादव निवासी गुडियाघर जिला उभय अभिषेक यादव निवासी हाईडिल लखनऊ व विकास सिंह चौहान, हिमांशु, आनन्द, अनुराग सिंह निवासी गण पहाड़पुर, आशुतोष सिंह निवासी सराय शहजादी लखनऊ एवं 25 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी डंडों वह असलादों से लैस थे जो एक जेसीबी मशीन यूपी 35 एच 9612 लेकर मेरे के घर के बगल पेट्रोल पंप पर आ पहुंचे, क्योंकि 18 मार्च को तत्कालीन एसडीएम सरोजनीनगर द्वारा आदेश प्राप्त लेखपाल अमरेश रावत ने पेट्रोल पंप के सामने पड़ी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवा कर भूमि को खाली करवाया था, उसी भूमि को पाटने पर आमादा उपरोक्त सभी व्यक्ति उग्र हो गए। पीड़ित कहना है कि मना करने पर कि उपरोक्त पेट्रोल पंप पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है मुझको व मेरे भाई दीपक पटेल तथा मेरे पिता राकेश कुमार को मारने पीटने लगे और अखिलेश सिंह चौहान ने भाई दीपक पटेल के कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल लूट लिया तथा सतीश सिंह चौहान ने गले से सोने की चेन लूट ती तथा अंकुश चौहान ने विकास पटेल की सीने की चेन छीन ली।UP News: Bullies beat up a family and looted them, a case of robbery registered against eleven people

UP News: ग्यारह के खिलाफ लूट का मुकदमा

UP News Lucknow: आरोपियों ने 24 घंटे में उन्हें खत्म करने की बात कहते हुए बंजर भूमि में जेसीबी से गड्डा खोदकर दफना देने की धमकी भी दी। पीड़ित के अनुसार सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन पर लूट, डकैती, चोरी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल बंथरा पुलिस ने विकास पटेल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

The following information and sources regarding the said incident are already available on the internet. We or our portal do not mention any clarity on this news. The source of this news which we have taken from the already existing news website and news published in social media

(Our Team – UP Tak News)

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com