UP News: CJM Azamgarh पर लगा पद का दुरूपयोग करने का आरोप, क्या है इसके पीछे की असली वजह

UP News: CJM Azamgarh accused of misuse of position, what is the real reason behind this

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CJM Azamgarh श्री सत्यवीर सिंह पुत्र श्री रणधीर सिंह पर परिवार के लोगों ने हिस्से में मिली भूमि मकान पर कब्जा करने को लेकर पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगा है, आइये जानते है वजह

UP News: CJM पर लगा पद का दुरूपयोग करने का आरोप

UP News: CJM Azamgarh accused of misuse of position, what is the real reason behind this

Ballia, UP News: CJM Azamgarh श्री सत्यवीर सिंह पर उनके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप उनके ही परिवार द्वारा शत्रुधन सिंह पुत्र श्री लल्लन सिंह ने आरोप लगाया है, उन्होंने कहा की हम पूर्व में ग्राम नगहर थाना रसड़ा जिला बलिया के निवासी है। उस समय हमारे पूर्वजों के द्वारा अपना हक व हिस्सा सम्बन्धित हिस्सेदार को देकर केरारी में स्थित भूमि पर स्वयं का मकान बनाकर रहने लेकिन सीजेएम श्री सत्यवीर सिंह पुत्र श्री रणधीर सिंह ग्राम नगहर थाना रसड़ा जनपद बलिया के खास पट्टीदार हैं। उनके द्वारा अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग कर पूर्वजों के समय हिस्से में मिली भूमि मकान पर कब्जा करने के उद्देश्य से मेरे व मेरे परिवार की गैर मौजूदगी में मेरे रिहायशी मकान में ताला लगा दिया गया।

UP News: CJM Azamgarh accused of misuse of position, what is the real reason behind this

शत्रुधन सिंह (दिव्यांग) पुत्र श्री लल्लन सिंह ने बताया की जब हम घर आये तो देखा कि हमारे घर पर ताला लगा हुआ था। लेकिन जब हमने पता किया कि हरे घर पर ताला किसने लगाया है। तो हमें पता चला की ये ताला CJM Azamgarh श्री सत्यवीर सिंह के पिता श्री रणधीर सिंह के द्वारा लगवाया गया है। शत्रुधन सिंह जो कि दिव्यांग है पुत्र श्री लल्लन सिंह ने बताया की हम किसी तरह ताला तोड़कर अपने घर में रह रहे है।

शत्रुधन सिंह (दिव्यांग) पुत्र श्री लल्लन सिंह ने बताया सीजेएम श्री सत्यवीर सिंह पुत्र श्री रणधीर सिंह ने हमें प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी सगी चाची श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री खगेश सिंह द्वारा थाना बरेसर में एक झूठा एफ० आई० आर० लगभग 20 दिन पूर्व दर्ज करवाया है

शत्रुधन सिंह (दिव्यांग) पुत्र श्री लल्लन सिंह ने बताया कि विवाद के बावत एक समझौता थाना बरेसर में हुआ था जिसमें यह तय हुआ था। कि यदि मेरा मकान उनके हिस्से की भूमि में पड रहा है तो मेरे मकान को बनाने में लगी लागत दे दें तो हम उसे छोड़ देंगे। किन्तु उक्त समझौते के बाद सीजेएम सत्यवीर सिंह व उनका परिवार उसका पालन न कर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेकर हम दिव्यांग लोगों को तरह तरह से प्रताड़ित करा रहे हैं।

शत्रुधन सिंह (दिव्यांग) पुत्र श्री लल्लन सिंह ने कहा कि – सत्यवीर सिंह व उनके परिवार को मना करने तथा पद का दुरूपयोग कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रताड़ना से बचाते हुए अपने स्तर से सुनिश्चित कार्यवाही करने की जाये जिससे हमें न्याय मिल सके अथवा हम सुख चैन से परिवार के साथ गुजर बसर कर सके।

यह खबर हमें शत्रुधन सिंह पुत्र श्री लल्लन सिंह के द्वारा भेजी गयी है। जिसपर हमने एक पक्ष का मत रखा है। यदि इस खबर पर दूसरा पक्ष अपना मत रखना चाहता है तो हम या हमारा पोर्टल यूपी तक न्यूज़ हमेशा ही दूसरे पक्ष की भी बात स्वतंत्रा के साथ दिखाने का प्रयास करेगा। क्यूंकि हमारे पोर्टल पर हर किसी को अपना मत रखना और अभिव्यक्ति की आज़ादी के साथ पूर्ण स्वतंत्र अधिकार देता है।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com