Varanasi News: यूपी कॉलेज में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, फाेर्स ने मोर्चा संभाला।.
उदय प्रताप कॉलेज में मजार पर नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वक्फ बोर्ड के एक नोटिस के बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। छात्रों ने कॉलेज में धार्मिक गतिविधियों का विरोध किया है, और प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीएसी की तैनाती को देखकर नमाज पढ़ने वाले लोग शांतिपूर्वक चले गए और लौट गए।
यूपी तक न्यूज़, वाराणसी। उदय प्रताप कालेज स्थित मजार में नमाज पढ़ने वालों की शुक्रवार को भीड़ उमड़ी। इसे वक्फ बोर्ड का कथित एक नोटिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित का होने परिणाम मानते हुए पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस की तेज हाेती हरकत और पीएसी की तैनाती को देख नमाज अदा करने पहुंचे लोग शांति से गए और लौट आए।
सामान्य दिनों में जब 15 से 20 लोग नमाज पढ़ते हैं, तब अचानक संख्या बहुत बढ़ गई। इससे नाराज कॉलेज के छात्रों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन और एडीएम सिटी आलोक वर्मा को एक ज्ञापन दिया। छात्रों ने कहा कि यह कॉलेज का परिसर है, न कि नमाज पढ़ने का स्थान।
इसे धर्म, जाति से ऊपर कालेज ही बना रहने दिया जाए। प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाया तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी विदुष सक्सेना फोर्स के साथ पहुंच गए थे।
प्राचार्य ने बताया कि 2018 की घटना के संबंध में पहले ही जवाब दिया जा चुका है।
उदय प्रताप कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डीके सिंह ने कहा कि जब से वक्फ बोर्ड ने कालेज को नोटिस देने की खबर सोशल मीडिया पर फैली है, तब से मजार पर नमाजियों की तादाद बढ़ गई है।
वर्ष 2018 में कॉलेज प्रशासन को एक नोटिस मिला था, जिसका जवाब 15 दिनों के भीतर सबूत के साथ दिया गया। वर्तमान में, कॉलेज प्रशासन को कोई नया नोटिस नहीं मिला है। यह एक शिक्षण संस्थान है, जहाँ पहले 15-20 नमाजी मजार पर आते थे, लेकिन संख्या में अचानक बढ़ोतरी ठीक नहीं है। कॉलेज परिसर में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।
संभल के हालात को देखते हुए नमाज के दौरान जिला अलर्ट पर रहा।
22 नवंबर शुक्रवार को मस्जिद में सर्वे के दौरान संभल में बड़ा बवाल हुआ था। उस घटना के दृष्टिगत पुलिस शुक्रवार को नमाज के दौरान जनपद में अलर्ट रही। शहर में ज्ञानवापी के अलावा बजरडीहा, लल्लापुरा, नई सड़क, मदनपुरा, बेनियाबाग आदि क्षेत्रों में मस्जिद के इर्दगिर्द पुलिस सतर्क रही।
पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन, काशी जोन, गोमती जोन में पुलिस सतर्कता का आदेश था। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद समेत छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों के इर्दगिर्द पुलिस अलर्ट रही। अधिकारी भी नमाज पूर्ण होने तक सेट के जरिए जानकारी ले रहे थे। हालांकि, भाई-चारे के भाव से सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया।
You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here
⇒ Follow Us On Social Hnadle ON UP TAK NEWS
Twitter (X) || Facebook || Youtube

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |