छात्र ने प्रभु श्री राम की फोटो स्टेटस पर लगाई तो छात्र को पीटा…जबरदस्ती मंगवाई गई माफी; छात्र की पिटाई से सहमा पीड़ित पूरा परिवार

Was the student beaten up when he posted Lord Shri Ram's picture on his status?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी तक न्यूज़,सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर में एक छात्र की उसके साथी छात्रों ने पिटाई कर दी। छात्र ने प्रभु राम की फोटो स्टेटस पर लगाई थी। कॉलेज में बेटे की पिटाई से पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि बेटा दहशत में कॉलेज नहीं जा रहा है।

  • छात्र ने प्रभु श्री राम की फोटो स्टेटस पर लगाई तो छात्र को पीटा ?
  • छात्र ससे जबरदस्ती मंगवाई गई माफी ?
  • छात्र की पिटाई को लेकर सहमा पीड़ित पूरा परिवार ?

प्रभु राम की फोटो स्टेटस के रूप में लगाई थी। वो बोल रहे थे कि फोटो हटा दो राम की। बेटा बोला कि जब मैं राम की फोटो लगाया हूं तो क्यों हटाऊं। हिंदू हूं, हम तो राम का फोटो लगाएंगे ही। रविवार को ये बातें कहीं 11वीं के छात्र अंकुर तिवारी के पिता उदयराज तिवारी ने। कॉलेज में बेटे की पिटाई से पूरा परिवार सहमा हुआ है। बावजूद इसके, पुलिस कागजी कोरम पूरा करने तक सीमित है।

दो अक्तूबर को केस दर्ज किया गया, लेकिन इस गंभीर मामले की विवेचना चार अक्तूबर को दरोगा संजय प्रसाद को सौंपी गई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संज्ञेय मामलों में खाकी कितनी संवेदनशील है।

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के गाँव तिवारीपुर निवासी ममता तिवारी के मुताबिक, उनके पुत्र अंकित ने अपनी इंस्टाग्राम की आईडी पर हिंदू धर्म के प्रभु श्री का स्टेटस लगाने से नाराज कॉलेज के शाहिद कुरैशी, अयान अहमद ने अंकित को बाहरी युवक हसनैन उर्फ लंबरदार के साथ मिलकर एमजीएस इंटर कॉलेज परिसर में पीटा था।

छात्र अंकित को 30 सितंबर 2024 की दोपहर कॉलेज में अंकित को अनस और सूजल भारती ने उसे दोबारा पीटा। और साथ ही जबरदस्ती माफी मांगने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उनको धमकी मिलने लगी।

छात्र की मां ने दो अक्तूबर को कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद से अंकित ने कॉलेज तक जाना छोड़ दिया है। वहीं उसके परिजनों ने भी वाहरीलोगों से धमकी मिलने के डर से अब अपने  घर तक से निकलना बंद कर दिया है।

छात्र अंकित के पिता उदयराज तिवारी किसी भी तरह ई रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। साथ ही उनका आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।

चार दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। बेटे को कॉलेज भेजना भी खतरे से खाली नहीं है। उनके परिवार की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। फोन पर लगातार धमकी मिलने से अब घर से निकलना दूभर हो गया है।

उन्होंने कहा कि किसी तरह से यह मामला निस्तारित हो जाय और उनका परिवार सुरक्षित रहे बस यही मांग पुलिस प्रशासन से है। वहीं, एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश सिंह को फोन मिलाया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

रविवार को ही मिली विवेचना
विवेचक दरोगा संजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें रविवार को ही केस की विवेचना मिली है। उन्होंने लंबरदार और शाहिद से बात की है। दोनों कल 10 बजे कोतवाली आएंगे। कॉलेज प्रबंधन से इस संबंध में बात हुई कि नहीं, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आज ही विवेचना मिली है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com