बहराइच हिंसा: मुस्लिम के घर घुसकर राम गोपाल मिश्रा ने जबरन लहराया भगवा झंडा! BJP विधायक ने बताया सच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच जिले के महाराजगंज बाजार में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव और गोलीबारी की घटना में लगभग 22 वर्षीय गोपाल नाम के एक युवक की मौत हो गई। जिससे पूरे जिले में अशांति और तनाव का माहौल बन गया। लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

बहराइच: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दिन से लेकर रात तक बवाल होता रहा। महसी तहसील के महाराजगंज बाजार में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया। इसमें 22 वर्षीय एक युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। कम से कम सात लोग घायल हो गए। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक मुस्लिम के घर की छत पर लगा झंडा नोचकर गिरा देता है। फिर उसकी जगह भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी का दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवक राम गोपाल मिश्रा है। सपा मीडिया सेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्‍ट लिखा है कि एक मासूम से दंगाई बने गोपाल ने भाजपाई सियासत के चक्‍कर में अपनी जान गंवा दी।

बीजेपी के विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करने वालों पर पलटवार किया है। उन्‍होंने अपने ट्विटर हेंडल X अकाउंट पर लिखा है- ‘ये तब हुआ जब वह मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी घर से विना कारण मां दुर्गा प्रतिमा पर पथराव किया गया, और जब चरमपंथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया, जब मां भक्तों पर कातिलाना हमला हुआ, बाद में इसी घर में रखे हथियारों से हुई फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा  नाम के युवक को कई गोलियां मारीं गईं। एकतरफा वीडियो बनवाकर हत्यारों को बचा नहीं पाएगा कोई। ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद करेंगी।’

navbharat times 114205015

समाजवादी पार्टी की और से वयान में कहा कि दंगा फसाद करवा कर  चुनाव जीतना चाहती है-भाजपा: सपा

इससे पहले सपा मीडिया सेल ने भाजपा पर हमला बोला। मीडिया सेल ने अपने X अकाउंट पर लिखा है- ‘बहराइच में जिस गोपाल को गोली लगी है उसका मृत्यु पूर्व वीडियो देखिए। गोपाल एक मुस्लिम घर में जबरन घुसा ,वहां से हरा झंडा उतारा, फेंका और जबरन भगवा झंडा लहराया। अब मासूम गोपाल के मन में ये ऐसा करने का जहर किसने भरा ? कौन कौन लोग इस साजिश में शामिल है ये समझना विल्कुल भी कठिन नहीं है, इस प्रकरण में भाजपा और भाजपा के सभी सत्तालोभी नेता शामिल हैं जो अगले चुनाव तक यूपी के माहौल को दंगा फसाद की आग में झोंककर आगामी चुनाव जीतना चाहते हैं ,अंततः एक मासूम से दंगाई बने गोपाल ने भाजपाई सियासत के चक्कर में अपनी जान गंवा दी।’

समाजवादी पार्टी  का कहना है कि बहराइच जिले का मामला पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेल्योर, पुलिस फेल्योर, भाजपाई साजिश और भाजपाई सत्तालोभी कुकृत्य का परिणाम है जिसमें आम मासूम नौजवान शिकार बनाया जा रहा है, माहौल तो खराब हो ही रहा और साथ में जानें जा रहीं। इस मामले को हिंदू-मुस्लिम चश्मे से देखने के बजाय भाजपाई सत्ता लोभी साजिश के एंगल से देखेंगे तभी सत्य दिखेगा।

अब तक चौकी इंचार्ज और थाना अध्‍यक्ष  हो चुके हैं सस्‍पेंड

आपको बता दें कि रविवार को महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था। रास्‍ते में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए। जैसे ही जिले में  युवक रामगोपाल मिश्रा  की मौत की खबर जिले आग की तरह फैलते ही जिले का माहौल तनाव का माहौल पैदा हो गया। बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए। स्थानीय पुलिस की लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाना अध्‍यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com