BSF Jobs Scam: किसी ने गहने बेचे तो किसी ने घर गिरवी रखा, BSF की नौकरी मिलते ही 9 लड़के गिरफ्तार; जानिए क्या है मामला

BSF Jobs Scam: Some sold jewelry, some mortgaged

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BSF Jobs Scam: मध्य प्रदेश पुलिस ने बीएसएफ में नौकरी पाने के लिए पहुंचे नौ लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लड़के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से हैं। जांच में पता चला है कि उन्होंने साल्वरों की मदद से बीएसएफ की परीक्षा पास की थी। उनके परिवारों ने दलालों को लाखों रुपये दिए। अब इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।

BSF Jobs Scam: बीएसएफ में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का झांसा इतना बड़ा था कि इन तीन राज्यों के नौ युवाओं ने अपने घर और गहने तक बेच दिए। उनके परिवार ने सपना देखा कि बेटा वर्दी पहनेगा। इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार थे। मगर जब पुलिस दरवाजे पर पहुंची, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब पूरे परिवार का भविष्य, जो इस धोखाधड़ी पर निर्भर था, जेल में बंद होने जा रहा है।

BSF Jobs Scam: नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो पकड़े गए

BSF Jobs Scam: संदीप कुमार, जो अलीगढ़ का निवासी है, ने अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर दलालों को दो लाख रुपये दिए। आगरा का पवन गुर्जर बहुत गरीब है। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो उसके परिवार के सदस्य रोते हुए बोले कि उन्होंने घर तक गिरवी रखा था और अब सब बर्बाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ में भर्ती के लिए नौ अभ्यर्थियों ने साल्वरों से परीक्षा दी। सफल होने के बाद वे ग्वालियर स्थित टेकनपुर बीएसएफ में नौकरी ज्वाइन करने गए, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

BSF Jobs Scam: Some sold jewelry, some mortgaged their house, 9 boys arrested as soon as they got BSF job; Know what is the matter

छत्तीसगढ़ पहुंची पुलिस की टीम

इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बैठने के बजाय साल्वरों को 38.5 लाख रुपये दिए। ग्वालियर के बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने कहा कि वे दलालों की तलाश कर रहे हैं। एक टीम साल्वरों के छत्तीसगढ़ के पते की जांच के लिए रायपुर गई है।

Also Read This Story: BSF के 9 युवा कमांडरों ने अपनी नौकरी छोड़ दी। जानें गृह मंत्रालय ने उनके VRS को क्यों मंज़ूरी दी। पूरी खबर पढ़ना न भूलें!
Also Read This Story: Gwalior Latest News : खुशी से जॉइनिंग लेने BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे 9 युवक, जैसे ही दिखाए डॉक्यूमेंट, दौड़ती आई पुलिस

पकड़े गए युवकों में आगरा के दलवीर, पवन गुर्जर, दलवीर सिंह, अलीगढ़ के संदीप कुमार, धौलपुर, राजस्थान के संदीप सिंह, परवेन्द्र गुर्जर, मुरैना के रामदास सिंह, अजय राजावत, अनिल कुमार सिंह और शिकोहाबाद के आकाश सिंह शामिल हैं। वे फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं।

BSF Jobs Scam: फर्जी नियुक्ति पत्र व दस्तावेज पहुंचाने वाला गैंग एक: पुलिस

इंस्पेक्टर राजवीर सिंह यादव ने बताया कि युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज देने वाला गैंग एक ही है। इस गैंग का मकसद था कि सभी से नौकरी पाने के लिए 14 लाख रुपये लिए जाएं। कुछ युवकों ने 50 हजार, कुछ ने एक लाख, और कुछ ने आठ लाख रुपये तक अग्रिम दिए। अधिकतर युवकों को नौकरी शुरू होते ही 14 लाख की 75 प्रतिशत राशि प्राप्त करनी थी, और 25 प्रतिशत राशि ट्रेनिंग के बाद मिलने वाले वेतन से मिलनी थी।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com