शाह रुख़ ख़ान और महिमा चौधरी की फ़िल्में देश की अपनी सेकेण्ड की हिट फ़िल्मों में से एक थीं। इस फिल्म से महिमा चौधरी ने की थी शुरुआत। लेकिन शाह रुख़ ख़ान उस वक़्त सुपरस्टार बन गए थे। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में स्टार्स के स्टारडम पर बात की। महिमा ने बताया कि जब भी वो सेट पर आते थे तो सभी लोग उन्हें घेर लेते थे।
-
परदेश फिल्म में लीड रोल में थीं महिमा चौधरी
-
साल 1997 में रिलीज हुई थी परदेस फिल्म
-
महिमा चौधरी ने 20 दिनों तक सबने किया शाह रुख का इंतजार
यूपी तक न्यूज़ – मनोरंजन,नई दिल्ली – महिमा चौधरी वर्ष 1997 में आई शाह रुख खान की फिल्म परदेस से शुरुआत हुई थी। इस रोमांटिक ड्रामा को ना सिर्फ इसकी कहानी बल्कि देश-विदेश में भी खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के गाने ‘दो दिल मिल रहे हैं’ से लेकर ‘ये दिल दीवाना’ आज भी लोगों की जुबान पर आ जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म की लीड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक्टर्स के साथ स्टम पर बात की है। महिमा चौधरी ने बताया ‘स्टार के पीछे की कहानी’
सभी शाह रुख़ ख़ान का इंतज़ार करने लगे
महिमा चौधरी ने बताया कि शाह खान के लिए पूरी टीम को 20 दिन तक इंतजार करना पड़ा। रेडियो नशा मुक्ति से बातचीत के दौरान महिमा ने एक्टर्स के स्टारडम पर बात की। उनके अनमोल काम महिमा ने कहा, “परदेस के शुरुआती 15-20 दिनों के दौरान हर कोई रहता था कि शाह रुख आज आएगा, कल आएगा।” परन्तु वह नहीं आया। परन्तु आख़िरकार जब वे आए तो हर कोई अपने आसपास इकट्ठा हो गया क्योंकि हम सब नए थे। हर कोई उनकी ‘हाय’ देखने का इंतज़ार करने लगा। एक बार जब उसने बातचीत शुरू की तो हर कोई सुनता रहा। उनके पास बहुत सी साड़ी कहानियाँ होती थीं।”

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |