Jaunpur News: पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, दहेज़ उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, मामला जिला जौनपुर से आया सामने

Jaunpur News: Wife made serious allegations against husband, threatened to implicate him in false dowry harassment case, the case came to light from Jaunpur district

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Jaunpur News: जनपद जौनपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमे पत्नी ने पति पर दहेज़ उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी, और पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

UP TAK NEWS, Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमे पत्नी ने पति पर दहेज़ उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी, और पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम- जयपालपुर, थाना- मुंगराबादशाहपुर से जहाँ संदीप कुमार पाल पुत्र दयाशंकर पाल निवासी ग्राम- जयपालपुर, थाना- मुंगराबादशाहपुर, जिला-जौनपुर का निवासी है।

जिसकी शादी पुष्पा पाल पुत्री स्व० शिवशंकर पाल निवासी ग्राम- आशापुर, थाना- फतनपुर, जिला प्रतापगढ़ के साथ दिनांक 09.05. 2022 को हुई थी। पति संदीप कुमार ने हमें बताया की हमारी शादी बिना दहेज के दोनो पक्षो के राजी खुशी से हुई थी। शादी के बाद मेरी पत्नी विदा होकर मेरे घर आयी वे लगभग एक सप्ताह तक मेरे घर पर रही लेकिन शादी में ही उसने मुझसे सम्बन्ध बनाने से मना कर दिया और कहने लगी की मेरे घर वालो ने मेरी जबरजस्ती शादी की है मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी, कुछ दिन बाद मेरी पत्नी पुनः विदा होकर दोबारा घर आयी और लगातार मार पीट व विवाद करने लगी हम लोगो द्वारा उसके घर सूचना दी गई। सूचना पर मेरे ससुराल से ग्राम प्रधान कैशलेन्द्र पाल, मेवालाल पाल उसके चाचा पप्पू पाल व उसके भाई मेरे घर आये और सभी लोग हमारे परिवार के साथ वाद विवाद करने लगे।

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गाँव जयपालपुर थाना मुंगराबादशाहपुर के रहने वाले संदीप कुमार पाल की शादी पुष्पा पाल पुत्री स्व० शिवशंकर पाल निवासी ग्राम आशापुर, थाना-कतनपुर, जिला- प्रतापगढ़ के साथ दिनांक 09.05. 2022 हिन्दू रीति रिवाज से राजी ख़ुशी हुई थी। लेकिन शादी होने के लगभग दो साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इसी बीच संदीप कुमार पाल और पत्नी शादी पुष्पा पाल के एक बेटी भी हुई जो की अभी जिसकी उम्र दो साल की है।Jaunpur News: Wife made serious allegations against husband, threatened to implicate him in false dowry harassment case, the case came to light from Jaunpur district

दो साल पहले हुई थी शादी

Jaunpur News: संदीप कुमार पाल की शादी पुष्पा पाल पुत्री स्व० शिवशंकर पाल निवासी ग्राम आशापुर, थाना-कतनपुर, जिला- प्रतापगढ़ के साथ दिनांक 09.05. 2022 हिन्दू रीति रिवाज से राजी ख़ुशी हुई थी।

Jaunpur News: Wife made serious allegations against husband, threatened to implicate him in false dowry harassment case, the case came to light from Jaunpur district

Jaunpur News: पत्नी के मामा चाचा ने परिवार को धमकाया

पीड़ित पति ने हमें बताया कि 25 जुलाई 2024 को करीब 8 बजे को सुबह मेरी पत्नी की मां मालती देवी व मेरी पत्नी के मामा मेवालाल और उनके लड़के सुरेश पाल जो कि बोर्रा, थाना फतनपुर, व मेरी पत्री के चाचा विजय शंकर उर्फ पप्पू, संजय पाल, नन्दलाल पाल मेरी पत्री के भाई अनुरूद्ध पाल श्रवण पाल ने हमारे घर पर आकर हम लोगो को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियों देने लगे और मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर मुझे और मेरी माँ के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गयी

Jaunpur News: पति ने बताया जबरन सामान भी ले गए

पीड़ित पति संदीप कुमार पाल ने हमें बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा घर में रखे हुए सभी आभूषण मेरी पत्री से निकलवाकर अटैची बक्शा सहित जबरजस्ती से पत्नी के साथ लेकर चले गये तथा हमें जान से मारने व् फर्जी दहेज मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी भी दी।

परिवार मुंबई में रहकर काम करता है

जब ससुराल पक्ष के लोग संदीप कुमार पाल के घर आये तो घर पर केवल अपनी बूढ़ी माँ के साथ अकेले घर पर था, बाकी सभी सभी सदस्य मुम्बई रहते है। पीड़ित पति ने घटना की सूचना दिनांक 26.07.2024 को थाना मुंगराबादशाहपुर मे दिया लेकिन थाना पुलिस के द्वारा पीड़ित को कार्आयवाही के नाम पर शिर्फ़ आज कल आज कल करने का आश्वासन देते हुए दौड़ाते रहे लेकिन अभी तक न तो कोई भी FIR लिखी और न ही कोई कार्यवाही की गयी

मजबूर होकर पति ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु इसमें भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी तब मजबूर होकर पति ने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है। पति ने बताया कि अभियुक्तों ने पत्नी को उकसाकर घर में रखे सारे गहने कपड़े व रुपया इत्यादि लेकर परिवार को गाली गलोंच करते हुये मार पीट कर सारे सामाने ले गए और जाते समय सभी लोगो ने अपने ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पत्नी का दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग है

Jaunpur News: पति संदीप कुमार पाल ने बताया की पत्नी पुष्पा का किसी अन्य लड़के से काफी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है, पति संदीप कुमार ने कहा की पत्नी पुष्पा का उसकी बुआ के ही गाँव के किसी लड़के के साथ अवैध प्रेम सम्बन्ध भी चल रहा है। साथ ही पति ये भी बताया की पत्नी का अवैध प्रेम प्रसंग शादी से पहले से ही उसकी बुआ के ही गांव के किसी लड़के से हैJaunpur News: Wife made serious allegations against husband, threatened to implicate him in false dowry harassment case, the case came to light from Jaunpur district

This news has been published by husband Sandeep Kumar Pal. We or our portal UP Tak News are not responsible for the reliability of this news. If any second party wants to comment on this news, please contact us using our contact us option on the original URL which is https://uptaknews.in/contact-info/ and give your opinion. Our team UP Tak News

हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट

UP Tak News

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

Screenshot 2025 04 19 205150

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com