Meerut News: मेरठ से एक तीन तलाक का मामला आया सामने, पति ने महिला को फोन पर दिया तलाक, महिला ने न्याय की लगाई गुहार

Meerut News: A case of triple talaq came to light from Meerut, husband divorced the woman over the phone, woman pleaded for justice

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ से एक हैरान करने वाला तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमे महिला सबाना के पति इरसाद ने पत्नी सबाना को फ़ोन पर हेरान करने वाला तीन तलाक का मामला सामने आया है

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के गांव दयामपुर थाना कांकरखेड़ी से एक हैरान करने वाला तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमे महिला सबाना के पति इरसाद ने पत्नी सबाना को फ़ोन पर हेरान करने वाला तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने फ़ोन कर यूपी तक न्यूज़ को बताया की मेरे पति इरसाद अली ने मुझे फ़ोन कर के मुझे फ़ोन पर तीन तलाक दे दिया। सबाना ने ये भी बताया की पति इरसाद ने चोरी छिपे तीन शादियां भी की है। पत्नी सबाना ने कहा की हमारी शादी 19 जून 2002 में हुई थी।

Meerut News: पति ने की तीन शादियां

सबाना ने बताया मेरे पति की पहली शादी से कोई भी बच्चे नहीं थे। और पहली पत्नी कारनाम-राहील ने बच्चे न होने की बजह से दूसरी पत्नी ने स्वेच्छा से सबाना के साथ इरसाद की दूसरी शादी करवा दी। शादी के कुछ महीने बाद ही सास-ससुर ने बताया कि हमारा बेटा गैंगस्टर भी है। और वह पुलिस के डर से वह हमेशा ही घर से बाहर ही रहता है।

सास-ससुर ने कहा :- सबाना

शादी के कुछ महीने बाद ही सास-ससुर ने बताया कि हमारा बेटा गैंगस्टर भी है। और वह पुलिस के डर से वह हमेशा ही घर से बाहर ही रहता है। और पुलिस से बचने के लिए वह हमेशा घर बाहर रहता है, इसलिए वह पति के साथ सबाना भी मकबरा, डिग्गी के पास किराये के मकान में रहने लगी इसी बीच सबाना के से एक बेटा भी हुआ, और कुछ समय के बाद सबाना फिर गर्भवती थी इसी दौरान लगभग डेढ़ साल के बाद पति ने सीमा के साथ तीसरी शादी कर ली।

सास-ससुर ने संपत्ति देने भी मना कर दिया

सबाना ने हमें बताया मेरे ससुर सौकत अली ने सारी संपत्ति पति इरसाद की तीसरी पत्नी सीमा और उसके वाजिद अली जिसकी उम्र लगभग 18 है सारी संपत्ति नाम कर दी है, और सबाना ने हमें बताया की हमें हमारे ससुर सौकत अली ने संपत्ति और जायदाद में किसी भी प्रकार से न तो मुझे और न ही मेरे बच्चे जिनका नाम रिजवान अली,मुआज खान, सुमैय्या और सबसे छोटा बेटे मोहम्मद हमीर हमजा में से किसी को भी कोई अधिकार नहीं दिया बल्कि सारी संपत्ति तीसरी पत्नी सीमा और उसके बच्चों के नाम दाखिल कर दी है, अतः सबाना ने प्रशासन से गुहार लगायी है। की हमें उपर्युक्त न्याय दिलाया जाये।

पति इरसाद ने फ़ोन पर दिया तीन तलाक

सबाना ने बताया की मेरे पति इरसाद ने फ़ोन पर ही मुझे तीन तलाक दे दिया है जिसकी वीडियो आप यहाँ पर देख सकते हैं,Meerut News: A case of triple talaq came to light from Meerut, husband divorced the woman over the phone, woman pleaded for justice

पति इरसाद भास्कर को दिए इंटरव्यू में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

इरसाद भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि सीमा के साथ 2004 में हुई थी जिसके बाद वो 5 साल बाद प्राची के सम्बन्ध सीमा के साथ मतभेद हो गया था। तभी से सीमा प्रार्थी के पिता शौकत अली के घर ग्राम दायनपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ में रहती है। साथ ही इरसाद ने भास्कर को बताया की पिछले 18 वर्षों से अपनी पत्नी से अलग रहता है। उसके बाद भी सीमा को एक पुत्री पैदा हुई है। प्राथी के पिता पूर्व फौजी एवं भाई पुलिस विभाग में उच्च पद पर तैनात है वह लोग अपने पद का दुरूपयोग कर प्रार्थी को डराते धमकाते रहते हैं प्रार्थी का जीवन बर्बाद कर दिया है। प्रार्थी के पास ना तो सम्पत्ति है और ना ही अपने पत्नी बच्चे है। प्रार्थी मानसिक रूप से अत्यन्त प्रताड़ित हो चुका है और उसके पास अब आत्माहत्या करने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचा है।

उपरोक्त सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने के मांग की है।

This news has been published by SABANA. We or our portal UP Tak News are not responsible for the reliability of this news. If any second party wants to comment on this news, please contact us using our contact us option on the original URL which is https://uptaknews.in/contact-info/ and give your opinion. Our team UP Tak News

हिंदी में खबरे देखने और पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट

UP Tak News

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

Screenshot 2025 04 19 205150

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com