Moradabad News: प्लास्टिक पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, घुटन से घर छोड़कर भागे लोग, लाखों का नुकसान

Moradabad News: Massive fire in plastic pipe warehouse, people fled from their homes due to suffocation, loss of lakhs

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Moradabad News: मुरादाबाद में एक प्लास्टिक पाइप के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और जहरीले धुएं से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग बेहोश भी हो गए। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान होने की आशंका है। जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पंडित नगला बाईपास स्थित प्लास्टिक पाइप के गोदाम में गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक आग लगने से धुएं का गुबार उठने लगा। थोड़ी देर में ही गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। जहरीले धुएं और आग की लपटों से आसपास घरों से निकलकर भाग गए। सूचना मिलते ही फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची। बड़ा अग्निकांड होने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। गोदाम से आसपास 50 मीटर तक की दूरी वाले सभी मकानों को डीएम-एसएसपी ने खाली करा दिया।

Moradabad News: Massive fire in plastic pipe warehouse, people fled from their homes due to suffocation, loss of lakhs

फायर कर्मियों की टीम ने आग पर काबू कर लिया है। बुलडोजर की मदद से गोदाम की दीवार तोड़कर फायर कर्मियों की टीम ने अंदर प्रवेश किया। जनहानि होने की अभी कोई सूचना नहीं है। हालांकि गोदाम मालिक का लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Moradabad News: अचानक उठा जहरीला धुआं, लोग हुए बेहोश

शहर के बुधबाजार निवासी सचिन मित्तल पानी की टंकी और प्लास्टिक आदि का कारोबार करते हैं। बुधबाजार में उनका शोरूम है। वर्ष 2001 में सचिन ने पंडित नगला बाईपास पर गोदाम बनाया था। गोदाम में पानी की टंकी और प्लास्टिक के पाइप आदि रखा रहता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे गोदाम में अचानक आग लगने से धुएं का गुबार उठने लगा। धुंआ इतना जहरीला था कि आसपास में रहने वाले परिवारों को सांस लेना मुश्किल था। धुएं से आसपास में रहने वाले कई लोग बेहोश भी हो गए। इससे अफरा-तफरी मच गई है। गोदाम से आग की लपटें उठने पर आसपास में रहने वाले परिवारों में दहशत है। जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल अधिकारियों की टीम के मौके पर हैं।

Moradabad News: Massive fire in plastic pipe warehouse, people fled from their homes due to suffocation, loss of lakhs

Moradabad News: फायर कर्मियों की मदद कर रही नगर निगम

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह भी पहुंच गए हैं। बीस से अधिक एम्बुलेंस बुला ली गई हैं। नगर निगम की टीमें भी आग बुझाने में फायर कर्मियों की मदद कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पंडित नगला बाईपास को बंद कर दिया गया है। अभी गोदाम की आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्लास्टिक के पाइप और टंकी गोदाम में रखी थीं। उनके कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया था। फायर कर्मियों की टीमें लगी हैं। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए यूपी तक न्यूज़ के साथ सच्ची खबर और आपका अपना विस्वास पात्र न्यूज़ पोर्टल के साथ बिना किसी भी चार्ज के साथ, हम न तो किसी भी खबर पढ़ने या प्रकाशन हेतु किसी से भी कोई भी चार्ज नहीं लेते है, हम सिर्फ उन लोगों से चार्ज करते है, जो हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते है, धन्यवाद, यूपी तक न्यूज़
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com