Sambhal Violence: CO ने गाली दी और फिर लाठीचार्ज शुरू किया, इसके बाद पत्थर चलने लगे। Akhilesh Yadav ने कहा कि सरकार दंगों के पीछे है और हमें सावधान रहना चाहिए।

Sambhal violence case Akhilesh Yadav

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CO ने गाली दी और फिर लाठीचार्ज शुरू किया, इसके बाद पत्थर चलने लगे। Akhilesh Yadav ने कहा कि सरकार दंगों के पीछे है और हमें सावधान रहना चाहिए।

Sambhal Violence: सप्ताह के अंत में शाही मस्जिद के सर्वे के कारण संभल में हिंसा हुई। इस घटना में चार लोगों की जान चली गई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। इस मामले में संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान पर आरोप लगाया गया है, हालाँकि उन्होंने कहा कि वह वहां नहीं थे। इसी मुद्दे को लेकर सपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के सामने आवाज उठाई है।

UP SAMBHAL CONFLICT: If not the police, then who fired the bullets

संभल में हुई हिंसा से पूरे उत्तर प्रदेश में हलचल मची हुई है। सपा सांसदों ने अखिलेश यादव की अगुवाई में लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की। उन्होंने स्पीकर से मांग की कि संभल हिंसा पर सदन में चर्चा हो। इस दौरान अखिलेश यादव ने संभल के सांसद पर दर्ज एफआईआर का उल्लेख किया और कहा कि वह वहां नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ एफआईआर हुई। उन्होंने संभल सांसद की सुरक्षा की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सांसद इस तरह कैसे काम करेंगे। अखिलेश यादव संभल में हुई हिंसा को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे हैं। सांसद बर्क पर दर्ज FIR के बारे में उन्होंने बताया कि जिया उर रहमान बर्क उस समय संभल में नहीं थे, वह बैंगलोर में थे। इसके बावजूद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह दंगा कराया और कोर्ट ने सुनवाई किए बिना ही सर्वे का आदेश दे दिया।

CO ने गाली दी और कराया लाठीचार्ज, तब चले पत्थर

पुलिस और प्रशासन ने कोर्ट के आदेश आते ही जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंच गए। 23 नवंबर को उन्होंने बताया कि अगले दिन फिर से सर्वे होगा। लोगों ने जब सर्वे का कारण पूछा, तो सर्किल ऑफिसर ने उनसे बुरा व्यवहार किया। इसके विरोध में लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके जवाब में पुलिस के कांस्टेबल और अधिकारी सभी ने अपने हथियारों से फायरिंग की, जिसे वीडियो में कैद किया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए, और 5 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। माहौल बिगाड़ने के लिए पुलिस, प्रशासन और याचिका दायर करने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए और उन पर हत्या का मुकदमा चलाना चाहिए, ताकि लोगों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे गैरकानूनी काम न हों।

‘बीजेपी की बात मानोगे तो खाई में गिरोगे’

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी की बात मानोगे तो खाई में गिरोगे. मुसलमानों को वोट देने से रोका. उनको गाली दी गई. सीओ ने गाली दी और लाठीचार्ज कराया. इसके बाद पत्थरबाजी हुई. साबरमती फिल्म देखकर बड़ा नेता बनने के लिए ये सब किया. हमारा डेलीगेशन संभल जाएगा. सपा चीफ ने कहा कि ये वोट लूटने वाले लोग हैं. वोट लूटने की चर्चा न हो इसलिए हिंसा कराई. नाकामी छिपाने के लिए ये सब किया. दबाब बनाने के लिए हजारों लोगों का नाम एफआईआर में डाला.

संभल सासंद जिया उर रहमान ने क्या कहा?

वहीं, इस पूरी घटना को लेकर संभल के सासंद जिया उर रहमान ने कहा कि जो घटना घटी है, वह अफसोसजनक है, उसे बयां भी नहीं किया जा सकता. यह एक प्रीप्लान घटना है और अफसोस की बात ये है कि इसमें मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. जब संसद ने 1991 में कानून बना दिया है, उसके बावजूद यह सब हो रहा है. जगह जगह याचिकाएं डाली जा रही हैं. सेम डे पर आदेश हो रहे हैं. अगर एक बार सर्वे कंपलीट हो गया था तो दोबारा सर्वे कराने की क्या जरूरत थी. जब सबकुछ शांति से चल रहा था तब वहां भीड़ लाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी? बर्क ने कहा कि पुलिस की कॉन्सपिरेसी के तहत काम हुआ. निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो.

संभल में रविवार को भड़की थी हिंसा

दरअसल, संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान और वहां के विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची जबकि सांसद जिया उर रहमान का कहना है कि वह वहां मौजूद भी नहीं थे. इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज की गई.

 

You can read news related to Uttar Pradesh by Clicking here

⇒ Follow Us On Social Hnadle ON UP TAK NEWS

Twitter (X) || Facebook || Youtube

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com