Trump Called Putin: चुनाव जीतते ही ट्रंप का बड़ा फैसला; पुतिन को किया फोन, यूक्रेन में जंग खत्म करने पर होगी चर्चा
ट्रंप और पुतिन की बातचीत ऐसे समय हुई जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हाल ही में बात की थी। इस बातचीत में एलन मस्क भी ट्रंप के साथ थे।
Trump Called Putin:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन में जंग समाप्त करने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ ट्रंप और पुतिन ने कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात की। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह दावा किया गया है। हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने दुनिया के 70 से अधिक नेताओं से बात की है। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं।
पुतिन से बातचीत इसलिए अहम
ट्रंप और पुतिन की बातचीत ऐसे वक्त हुई है, जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की थी। इस बातचीत के दौरान एलन मस्क भी ट्रंप के साथ मौजूद थे। अमेरिका के एक्सियोस पोर्टल की न्यूज रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन के मुद्दे पर दो बड़ी घटनाएं हुईं, पहली यह कि एलन मस्क ने जेलेंस्की से बातचीत की है और दूसरी यह कि इस बातचीत के बाद जेलेंस्की संघर्ष को लेकर कुछ बातों पर समझाने के बाद राजी हुए। इसी रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप, मस्क और जेलेंस्की के बीच फोन पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। जेलेंस्की की तरफ से बधाई मिलने के बाद ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे।
ट्रम्प ने देश-विदेश के मुद्दों को अभी से निपटाने की तैयारी में जुटे
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने में लगभग दो महीने का समय है। बावजूद इसके, उन्होंने देश और दुनिया के मुद्दों पर काम करना शुरू कर दिया है। उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करना है। ट्रंप पहले से कह चुके हैं कि जब वे राष्ट्रपति बनेंगे, तो वे युद्ध को नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि इसे खत्म करने के लिए प्रयास करेंगे।
यूरोपीय क्षेत्र में शांति को लेकर चर्चा
वाशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ट्रंप और पुतिन ने यूरोपीय क्षेत्र में शांति को लेकर चर्चा की। इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द समाधान पर चर्चा करने के लिए बातचीत में रुचि व्यक्त की। मामले में एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप संभवतः रूसी हमलों की वजह से यूक्रेन में नए संकट के साथ अपना कार्यकाल नहीं शुरू करना चाहते हैं।
यूक्रेन वॉर में युद्ध को और आगे न बढ़ाने की सलाह दी
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट से पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को आगे न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति भी याद दिलाई।
⇒ To see international news on UP Tak News, click here to see all the news in our International News section.
⇒ Stay Connected With UP TAK NEWS
तोTwitter (X) || Facebook || Youtube

Author: UP Tak News
UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |