UP News: मैनपुरी में पैसों के चलते युवक मारी को गोली, इलाज ने दौरान युवक की मौत

UP News: A youth was shot in Mainpuri due to money, the youth died during treatment

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक 30 वर्षीय युवक की उधार दिए रुपयों को वापस मांगने के एवज में गोली मरकर घायल कर दिया गया, युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई

UP Mainpuri News: घटना उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के एक गॉंव मौहल्लाकाजी थाना करहल निवासी सलमान अली जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष जिसका दानिश पर सलमान के उधार दिए पैसों के वापस मांगने एक एवज दानिश द्वारा पेट मे गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिसको पहले सैफई मेडीकल इटावा उसके वाद पुष्पांजलि हास्पीटल आगरा में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मेरे पुत्र सलमान की मृत्यु हो गयी

उक्त मामले में पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. अपराध सं०- 93/25 अं०धा० 110 बी.एन.एस. दिनांक 26.2.2025 को थाना करहल कोतवाली मे दर्ज करायी थी।

UP News: पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा उचित न्याय

घटना के सम्बन्ध में मृतक बेटे सलमान के पिता मसकूर अली पुत्र जहूर अली ने बताया की आरोपी बेख़ौफ़ खुलेआम घूम रहे है। लेकिन पुलिस अपराधिओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते मृतक के परिवार को उचित न्याय नहीं मिल रहा है। इसका आरोप पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर मामले में निरंतर धीमी गति को लेकर और बेख़ौफ़ घूम रहे अपराधिओं हौसले को देखकर लगाया है। पीड़ित परिवार ने कहा ऐसे तो अपराधिओं के और हौसले और भी बुलंद होंगे। लेकिन हमें न्याय कब मिलेगा

UP News: आरोपी दानिश ने कब दिया घटना को अंजाम

घटना के सम्बन्ध में मृतक बेटे सलमान के पिता मसकूर अली पुत्र जहूर अली ने बताया की दिनांक 25.2.2025 को समय करीब रात्रि 10.00 बजे मेरे पुत्र सलमान को नामजद अभियुक्त दानिश द्वारा पेट मे गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिसको पहले सैफई मेडीकल इटावा उसके वाद पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मेरे पुत्र सलमान की मृत्यु हो गयी पुलिस द्वारा मेरे बेटे सलमान अली की पंजीकृत एफ.आई.आर. अपराध सं०- 93/25 अं०धा० 110 बी.एन.एस. दिनांक 26.2.2025 को थाना करहल कोतवाली मे दर्ज करायी थी।

मृतक बेटे सलमान के पिता मसकूर अली पुत्र जहूर अली ने बताया की हम अपने पुत्र सलमान की जान वचाने की कोशिश करते रहे किन्तु वाद मे उसकी मृत्यु हो जाने पर हमारे द्वारा घटना के सम्बन्ध मे सही तथ्य घटना स्थल चौक वाली वडी मस्जिद मुहल्ला खेडा पर लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरा मे सम्पूर्ण घटना रिकार्ड हुई थी। जिसकी कुछ वीडियों क्लिप लोगों के द्वारा देखी गयी और बाद में हमें उपलब्ध करायी गयी है।

उक्त घटना सी.सी.टी.वी. फुटेज में दानिश द्वारा तमन्चे से फायर करते हुए और सलमान के पेट में गोली मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया की तथ्यों को मिटाने के लिए दानिश के पिता इस्राइल व उसका चाचा इस्लाम पुत्रगण इस्माइल खां निवासी मुहल्ला खेडा मस्जिद के सी.सी.टी.वी. कैमरे को तोडकर तथा उसकी डी.वी.आर. निकाल ली गई। लोग सबूत मिटाना चाहते थे। निकाली गयी डी.वी.आर. इस्राइल व इस्लाम के कब्जे मे है जिनसे वरामद की जानी आवश्यक है

UP News: A youth was shot in Mainpuri due to money, the youth died during treatment

UP News: विवाद की जड़ ! जिसके चलते चली गयी सलमान की जान

मृतक सलमान के भाई रिजवान ने बताया की मेरे भाई सलमान के आरोपी दानिश पर 25 लाख रुपये उधार थे। और दानिश उन रुपयों को जरुरत मंद लोगों को ब्याज पर रुपये देकर उनसे ब्याज बसूलता था। जिसको बाद में मेरे भाई सलमान ने अपने रुपये दानिश ने जब वापस मांगे तब उसका मेरे भाई सलमान के साथ कुछ विवाद हुआ होगा इसके चलते मेरे भाई सलमान को दानिश के द्वारा गोली मरी गयी थी। जिसके चलते मेरे भाई सलमान के पेट में गोली लगने के उपरांत इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी

UP News: Danish shooting Salman: Watch video

See Salman’s postmortem report : Click Here

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com