US Immigration News: कोई नई बात नहीं ? US से निकाले प्रवसियों पर क्या बोल गए – एस जयशंकर प्रसाद

US Deportation: Had dreamed of earning dollars from the US

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

US Immigration News: राज्यसभा में एस. जयशंकर ने कहा कि सभी देशों को विदेशों में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उनकी वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए।

S Jaishankar Prasad: अवैध प्रवासियों के भारत लौटने के बाद पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को वापस लेना देशों की ‘जिम्मेदारी’ बताया है। बुधवार को ही पंजाब के अमृतसर में 100 से ज्यादा ऐसे भारतीय लौटे हैं, जिन्हें अमेरिका में अवैध प्रवासी करार दे दिया गया था। भारत वापस लौटने के तरीकों को लेकर विपक्ष भी जमकर विरोध जता रहा है।

US Immigration News

एस जयशंकर प्रशाद ने राजयसभा में कहा।,’ अगर हमारे देश के प्रवासी अगर किसी भी देश में अवैध रूप से रहते हुए पाए जाते हैं। तो यह सभी देशों की जिम्मेदारी है। कि उन्हें वापस लिया जाए…।’ उन्होंने यह भी कहा है कि डिपोर्टेशन की प्रक्रिया नई नहीं है। अमेरिका से सेना के विमान के जरिए 104 भारतीय वापस लौटे हैं। विमान बुधवार को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था।

हाथों में हथकड़ी बांधे जाने को लेकर क्या कहा

विदेश मंत्री ने कहा, ‘अमेरिका की तरफ से किए जा रहे डिपोर्टेशन का काम इमीग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट (ICE) की तरफ से किया जा रहा है। ICE जिन SOP पर काम करता है वह साल 2012 से प्रभावी है। उसमें बांधे जाने की बात कही गई है। हमें ICE ने बताया है कि महिलाओं और बच्चों को बांधा नहीं गया था।’

जयशंकर प्रसाद ने कहा कि हम लगातार अमेरिकी ट्रम्प सरकार के साथ बातचीत कर रहे है, ताकि आगे से ये सुनिश्चित किया जा सके हमारे वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कल 104 लोग वापस भारत पहुंचे हैं। हमने ही उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि की है… हमें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि यह कोई नया मुद्दा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो पहले भी होता रहा है…।’

अब तक कितने प्रवासी लोग भेजे गए

विदेश मंत्री ने सदन में साल 2009 से लेकर 2025 तक भेजे गए लोगों का ब्योरा भी दिया है। उन्होंने बताया कि 2009 में 734, 2010 में 799, 2011 में 597, 2012 में 530, 2013 में 550, 2014 में 591, 2015 में 708, 2016 में 1303, 2017 में 1024, 2018 में 1180, 2019 में 2042, 2020 में 1889, 2021 में 805, 2022 में 862, 2023 में 670, 2024 में 1368 और 2025 में 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया है।

विपक्ष प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर उठा रहा था सवाल

विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर गुरुवार को सरकार की आलोचना की तथा प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए। निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया।

इसे भी पढ़े :- Trump News: ट्रंप ने मेक्सिको के साथ टैरिफ पर एक महीने की रोक लगाई है। उन्होंने ट्रूडो से भी फोन पर बात की।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए यूपी तक न्यूज़ के साथ सच्ची खबर और आपका अपना विस्वास पात्र न्यूज़ पोर्टल के साथ बिना किसी भी चार्ज के साथ, हम न तो किसी भी खबर पढ़ने या प्रकाशन हेतु किसी से भी कोई भी चार्ज नहीं लेते है, हम सिर्फ उन लोगों से चार्ज करते है, जो हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते है, धन्यवाद, यूपी तक न्यूज़
Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com