Mahakumbh Mela: अचानक पीछे से आई तेज भीड़, DIG महाकुंभ ने बताया कैसे चली गई 30 लोगों की जान

Mahakumbh Mela: Suddenly a huge crowd came from behind, DIG Mahakumbh told how 30 people lost their lives

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mahakumbh Mela: महाकुंभ के DIG ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ श्रद्धालु अचानक दर्शन करने आ गए। पीछे से बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि 29 तारीख को कोई वीवीआईपी मूवमेंट नहीं था और अगले बड़े पर्व पर भी ऐसा कुछ नहीं होगा।

Mahakumbh Mela: Suddenly a huge crowd came from behind,

Mahakumbh Mela: प्रयागराज के महाकुंभ में बीती रात एक गंभीर हादसा हुआ। रात लगभग 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ हुई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 60 लोग घायल हुए। मेला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था। बेला क्षेत्र के अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोग दूसरी तरफ कूद पड़े। एंबुलेंस से 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 30 की मौत हुई। 25 मृतकों की पहचान हो गई है। घायलों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है।

Mahakumbh Mela: Suddenly a huge crowd came from behind,

 

देर रात 2 बजे संगम नोज पर हुआ हादसा

बता दें कि देर रात करीब 2 बजे संगम की ओर दौड़ती एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के तेज सायरन की आवाजें कुंभ मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से गूंजते मंत्रों और श्लोकों के बीच गूंज रही थीं. इस हादसे के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया था, लेकिन दोपहर में हालात स्थिर होने पर सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया. एजेंसी के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

Mahakumbh Mela: Suddenly a huge crowd came from behind,

Mahakumbh Mela: कई घायलों के रिश्तेदार पहुंचे

पीटीआई के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे का एक कारण संगम पर श्रद्धालुओं की अचानक भीड़ का बढ़ना था, सभी लोग सुबह 3 बजे पवित्र स्नान करना चाह रहे थे. घायलों को मेला क्षेत्र में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे, साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे. सुरक्षाकर्मी और बचावकर्मी कई घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते देखे गए. कंबल और बैग समेत लोगों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com