Transgender News: सहारनपुर में ट्रांसजेंडर के गलत तरीके से बनवाये गए फर्जी जाति प्रमाण की मिली शिकायत, देविका देवेंद्र एस मंगलमुखी

Transgender News: Complaint received about fake caste certificate made for transgender in Saharanpur, Devika Devendra S Mangalmukhi

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी तक न्यूज़ , सहारनपुर: सहारनपुर उत्तर प्रदेश ट्रांस जेंडर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य सलाहकार देविका देवेंद्र एस मंगलमुखी ने एसडीएम सदर के यहां शिकायत कर कहा है कि गलीरा रोड नंद वाटिका निवासी याशिका उर्फ आशीष कुमार पर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल नियमों के उल्लंघन का है, बल्कि इससे पूरे ट्रांस जेंडर समुदाय को नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस पर शीघ्र निर्णय लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही की जाए।

Saharanpur Uttar Pradesh Trans Gender Welfare Board member advisor Devika Devendra S Mangalmukhi

ट्रांसजेंडर के फर्जी प्रमाण पत्रों की शिकायत

मांगीराम के ट्रांस जेंडर याशिका उर्फ आशीष कुमार ने नियमों का उल्लंघन कर धोखाधड़ी से अपने दो प्रमाण पत्र बनवाए हैं। इनमें से एक अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र है और दूसरा जिलाधिकारी द्वारा जारी ट्रांस जेंडर पहचान पत्र है। उन्होंने कहा कि 2014 के एक निर्णय के अनुसार ट्रांस जेंडर समुदाय को केवल विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत रखा गया है। उन्होंने कहा कि ट्रांस जेंडर समुदाय को जातिगत आरक्षण नहीं बल्कि पिछड़ा वर्ग श्रेणी

Read This Full Story: Transgender News: किन्नर अनुसूचित जाति का फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों के साथ कर रहा है स्कैम

का आरक्षण लाभ दिया जाता है। इसके बावजूद याशिका ने गलत तरीके से फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाया। दोनों प्रमाण पत्रों की जांच कर गलत तरीके से बनाए गए जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किया जाए।

एसडीएम सदर अंकुर वर्मा ने क्या कहा –

एसडीएम सदर – अंकुर वर्मा का कहना है कि इस संबंध में उन्हें शिकायत नहीं मिली है। सोमवार को किसी देविका नाम से उनके पास फोन आया था, जिन्होंने स्वयं को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य सलाहकार बताते हुए अपना नाम देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी बताया है। उनसे शिकायती पत्र देने को कहा है।

Note: ⇒ We hope you liked this information, all the sources of this information are taken from all the sources available on the internet, by order of Team UP Tak News

UP TAK NEWS WHATSAPP A

UP Tak News
Author: UP Tak News

UP TAK NEWS वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो Uttar Pradesh क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ UP क्षेत्र और अन्य ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. UP TAK NEWS न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.uptaknews.in से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com